logo

ट्रेंडिंग:

आसमान में दुश्मन! सेना ने VIDEO में दिखाया PAK के हर कदम को कुचला

वीडियो में ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल किए गए भारतीय हथियारों, उनकी तैयारियों और टारगेट को मारने की प्रक्रिया दिखाई गई है।

Operation Sindoor

ऑपरेशन सिंधुर। Photo Credit (@adgpi)

भारत की तीनों सेनाओं- आर्मी, वायु और नेवी ने सोमवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। तीनों सेनाओं ने एक-एक करके बताया कि हमले में पाकिस्तान के कौन-कौन से हथियारों को तबाह किया गया? चीनी मिसाइल और तुर्किये के ड्रोन के मलबे को भी भारत ने दुनिया को दिखाया। खास बात यह रही है कि प्रेस ब्रीफिंग की शुरुआत रामधारी सिंह दिनकर की रचना रश्मिरथी की विख्यात पंक्तियां 'याचना नहीं अब रण होगा' से की गई। 

 

रक्षा मंत्रालय ने ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत पाकिस्तान पर किए गए हमले का एक वीडियो जारी किया है। वीडियो के बैकग्राउंड में रामधारी सिंह दिनकर की कविता की पंक्तियों का गाना बज रहा है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे भारत की जांबाज सेना ने पाकिस्तान के ऊपर कहर बरपाया है। 

 

पाकिस्तान में टारगेट को मारने की प्रक्रिया

 

वीडियो में ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल किए गए भारतीय हथियारों, उनकी तैयारियों और टारगेट को मारने की प्रक्रिया दिखाई गई है। वायु सेना के लड़ाकू विमान से मिसाइलों के दुश्मन पर किए गए टारगेट को दिखाते हुए सेना ने कहा है कि 'भारत के एयर डिफेंस सिस्टम की वजह से आसमान हमारा है।' कहा, 'इन हथियारों और सेना के पराक्रम से हम दुश्मन को घुटने पर आने पर मजबूर कर दिया।'

 

 

नापाक सपनों को चूर-चूर किया

 

सेना ने कहा कि हमने पाकिस्तान के नापाक सपनों को चूर-चूर कर दिया। सेना ने खुद को भारत के आसमान का रक्षक बताया। सेना ने वीडियो में आगे कहा है कि राष्ट्र की रक्षा के लिए हम आगे किसी भी हमले के लिए तैयार हैं।

 

सेना ने एक वीडियो में पाकिस्तान हथियारों को हुए नुकसान को दिखाया है। साथ ही पाकिस्तान की तरफ से जिन हथियारों से भारत पर हमला किया गया था, उन हथियारों के बारे में सेना ने कई खुलासे भी किए हैं। सेना ने बताया कि पाकिस्तान के कौन-कौन से हथियारों को तबाह किया गया? चीनी मिसाइल और तुर्किये के ड्रोन के मलबे को भी भारत ने दुनिया को दिखाया। 

 

देश की सुरक्षा को भेदना बेहद मुश्किल

 

एयर मार्शल एके भारती ने बताया कि हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ थी। इसलिए 7 मई को हमने केवल आतंकवादी ठिकानों पर ही हमला किया। अफसोस इस बात का है कि पाकिस्तान की सेना ने आतंकवादियों का साथ देने उचित समझा। उसने इस लड़ाई को अपनी लड़ाई बना ली। इस परिस्थिति में हमारी जवाबी कार्रवाई अत्यंत आवश्यक थी। इसमें उनका (पाकिस्तान) जो भी नुकसान हुआ है, वे इसके लिए खुद ही जिम्मेदार हैं। हमारे एयर डिफेंस सिस्टम देश की सुरक्षा में दीवार की तरह खड़े हैं। इसको भेदना दुश्मन के लिए बेहद मुश्किल है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap