पाकिस्तान ने शुक्रवार की रात देश के 26 शहरों पर हमले की कोशिश की। उसने पंजाब, हरियाणा, गुजरात और जम्मू-कश्मीर में ड्रोन और मिसाइल दागे। इन हमलों को भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही तबाह कर दिया। रक्षा मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान को बहुत नुकसान पहुंचाया। जमीन और हवाई एसेट्स को काफी हानि पहुंची है। भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान की स्कर्दू, जकोबाबाद, सरगोदा और भुलारी एयरफील्ड को बहुत नुकसान पहुंचाया है। इसके अलावा पाकिस्तान के एयर डिफेंस और रडार सिस्टम ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र की सुरक्षा को अस्थिर बना दिया है। नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान के सैन्य बुनियादी ढांचे, कमांड कंट्रोल सेंटर और रसद प्रतिष्ठानों को व्यापक व सटीक नुकसान हुआ है। इससे पाकिस्तान की रक्षात्मक और आक्रामक क्षमता नष्ट हो गई है। कर्नल कुरैशी ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बल पूरी तरह से तैयार हैं।
पाक की आक्रामक गतिविधि रही जारी
शनिवार सुबह एक प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान सेना ने पूरी पश्चिमी सीमा पर लगातार आक्रामक गतिविधि को जारी रखा। उसने ड्रोन, लॉन्ग रेंज हथियार और लड़ाकू विमान का इस्तेमाल करके भारतीय सैन्य ढांचे को निशाना बनाया। नियंत्रण रेखा पर भी ड्रोन और भारी कैलिबर हथियारों से गोलाबारी की।
अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर श्रीनगर से नलिया तक 26 से अधिक स्थानों पर हवाई घुसपैठ की कोशिश की। इनमें से अधिक खतरों को सशस्त्र बलों ने निष्क्रिय कर दिया। इसके बावजूद उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर, भुज और बठिंडा एयरफोर्स स्टेशन पर उपकरण और कर्मियों को नुकसान पहुंचाया।
यह भी पढ़ें: J&K में पाकिस्तान का फिर ड्रोन अटैक, शाम को हुआ है संघर्ष विराम!
पंजाब के एयरबेस को नुकसान पहुंचाने की कोशिश
पाकिस्तान ने रात को 1 बजकर 40 मिनट पर हाई स्पीड मिसाइल इस्तेमाल करके पंजाब के एयरबेस स्टेशन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। उसने श्रीनगर, अवंतीपुरा और उधमपुर के वायुसेना अड्डों पर चिकित्सा केंद्र और स्कूल परिसरों को भी निशाना बनाया। भारतीय सशस्त्र बलों ने जवाबी एक्शन में टेक्निकल इस्टॉलाइजेशन, कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, रडार साइट और हथियार भंडार को चुनकर निशाना बनाया।
यह भी पढ़ें: 'भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ सीजफायर', दोनों देशों ने किया ऐलान
भारत ने इन सैन्य ठिकानों को किया नष्ट
भारत ने रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहिमयार खान, शुकुर और चूनिया स्थित पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर लड़ाकू विमानों से सटीक हमला किया। पसूर स्थित रडार साइट और सियालकोट स्थित एविएशन बेस को नष्ट किया। कर्नल कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान सेना अग्रिम मोर्चे पर सैनिकों की और तैनाती बढ़ा रही है। यह स्थिति को भड़काने की कोशिश है।