logo

ट्रेंडिंग:

'सेना पूरी तरह से तैयार', सीजफायर के बाद सेना ने क्या कहा?

भारत और पाकिस्तान में बीच युद्धविराम होने पर कमोडोर रघु आर, नायर ने कहा कि समुद्र, हवा और जमीन पर सभी सैन्य गतिविधियों को रोकने के लिए सहमति बन गई है।

India Pak ceasefire

दिल्ली में सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस Photo Credit- PTI

भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम समझौते के बाद रक्षा मंत्रालय ने दिल्ली में जानकारी देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें कमोडोर रघु आर. नायर, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी शामिल रहे।

 

युद्धविराम पर कमोडोर रघु आर नायर ने कहा, 'समुद्र, हवा और जमीन पर सभी सैन्य गतिविधियों को रोकने के लिए सहमति बन गई है। भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेनाओं को इस सहमति का पालन करने का निर्देश दिया गया है।'

 

हम सहमति का पालन करेंगे- कमोडोर रघु

 

कमोडोर रघु नायर ने आगे कहा, 'हम भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना के बीच बनी सहमति का पालन करेंगे, लेकिन हम मातृभूमि की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार और सतर्क और प्रतिबद्ध हैं। पाकिस्तान के हर दुस्साहस का जवाब ताकत से दिया गया है। भविष्य में हर बार तनाव बढ़ने पर निर्णायक जवाब दिया जाएगा। हम राष्ट्र की रक्षा के लिए जो भी ऑपरेशन आवश्यक हो, उसे शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।'

 

पाकिस्तान का दावा पूरी तरह से गलत- कर्नल सोफिया

 

वहीं कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, ''पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने अपने JF-17 से हमारे S400 और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को नुकसान पहुंचाया, जो पूरी तरह से गलत है। दूसरे, उसने एक गलत सूचना अभियान भी चलाया कि सिरसा, जम्मू, पठानकोट, भटिंडा, नलिया और भुज में हमारे हवाई अड्डों को नुकसान पहुंचाया गया, उसकी यह दावा भी पूरी तरह से गलत है। '

 

 

कर्नल सोफिया कुरैशी ने आगे कहा, 'तीसरे, पाकिस्तान के गलत सूचना अभियान के मुताबिक, चंडीगढ़ और व्यास में हमारे गोला-बारूद डिपो को नुकसान पहुंचाया गया, यह भी पूरी तरह से गलत है। पाकिस्तान ने झूठे आरोप लगाए कि भारतीय सेना ने मस्जिदों को नुकसान पहुंचाया। मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है और हमारी सेना भारत के संवैधानिक मूल्य का एक बहुत ही सुंदर प्रतिबिंब है।'

कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, 'भारतीय सशस्त्र बल पूरी तरह से तैयार, सतर्क और भारत की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।'

 

आतंकवादी ठिकानों पर लक्षित रहा अभियान- विंग कमांडर व्योमिका

 

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, 'हमारे अभियान विशेष रूप से भारत विरोधी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किए जा रहे आतंकवादी ठिकानों पर लक्षित रहे। भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किसी भी धार्मिक स्थल को निशाना नहीं बनाया गया है।'

 

व्योमिका सिंह ने आगे कहा, 'पिछले कुछ दिनों में, जैसा कि हमने देखा है पाकिस्तान ने हमारे प्रतिष्ठानों पर बिना उकसावे के हमला किया, जिसके बाद उसे बहुत भारी और असहनीय क्षति हुई है। पाकिस्तान को जमीन और हवा दोनों जगहों पर नुकसान उठाना पड़ा है। महत्वपूर्ण पाकिस्तानी हवाई ठिकानों- स्कार्दू, जैकोबाबाद और भोलारी को भारी नुकसान हुआ है। इसके अलावा, एयर डिफेंस सिस्टम और रडार के नुकसान ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र की सुरक्षा को अस्थिर बना दिया है। नियंत्रण रेखा के पार, सैन्य बुनियादी ढांचे, कमांड कंट्रोल सेंटर और लॉजिस्टिक प्रतिष्ठानों को व्यापक और सटीक नुकसान पहुंचा है, इसके अलावा, दो सैन्य कर्मियों की मौत ने इसकी रक्षात्मक और आक्रामक क्षमता और पाकिस्तानी मनोबल को पूरी तरह से तोड़ दिया है।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap