देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने घबराहट में पेट्रोल-डीजल सहित किसी भी ईंधन की खरीद से बचने के लिए कहा है। कंपनी ने सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा कि इंडियन ऑयल के पास देश भर में ईंधन का पर्याप्त स्टॉक है और सप्लाई भी पूरी तरह से सुचारू है। इंडियन ऑयल का यह बयान उस समय आया है, जब भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य टकराव के बाद सीमावर्ती राज्यों में लोग घबराहट में पेट्रोल पंपों पर अपने वाहन में ईंधन भरवाने के लिए कतार में खड़े दिखाई दिए।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने X पर लिखा, 'इंडियन ऑयल के पास देश भर में भरपूर मात्रा में ईंधन उपलब्ध है और हमारी सप्लाई लाइन सुचारू रूप से काम कर रही है। घबराहट में खरीदारी करने की कोई जरूरत नहीं है। हमारे सभी आउटलेट्स पर ईंधन और LPG उपलब्ध हैं। हड़बड़ाना नहीं है और अनावश्यक भीड़ न लगाएं, जिससे आपूर्ति व्यवस्था बनी रहे और सभी को बिना किसी दिक्कत के ईंधन मिल सके।'
यह भी पढ़ें: लेह से सर क्रीक तक... पाक ने तुर्किये के 400 ड्रोन से किया अटैक
संयम बरतने की अपील
इंडियन ऑयल के अलावा भारत पोट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने भी बयान जारी कर आम लोगों को आश्वस्त किया कि देश में पेट्रोल-डीजल और LPG की कोई कमी नहीं है। भारत पेट्रोलियम ने कहा है कि हमारे सभी ईंधन स्टेशन और LPG वितरक सुचारू रूप से काम कर रहे हैं और उपभोक्ताओं की उर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए पूरी तरह से सक्षम हैं। हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने भी लोगों से संयम बरतने की अपील की है।
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच जानिए दुनिया के ताकतवर देश किसके साथ?
भारतीय सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब
पाकिस्तान ने गुरुवार (8 मई) की रात जम्मू और पठानकोट सहित कई सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए थे, जिसे भारत ने विफल कर दिया। इससे पहले भारतीय सेना ने देश के उत्तरी और पश्चिमी इलाकों 15 शहरों पर इसी तरह की कोशिशों को नाकाम किया था। भारतीय सेना पाकिस्तान के हर नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सशस्त्र बलों ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले कर तबाह कर दिया था।