देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो को DGCA ने नियमों में ढील देकर शुक्रवार को राहत तो जरूर दे दी, लेकिन पिछले चार दिनों में लाखों यात्री देश के अलग-अलग एयरपोर्ट पर फंसे रहे। जब लगातार चौथे दिन इंडिगो की सैकड़ों उड़ानें रद्द हुई तो देशभर के सभी बड़े एयरपोर्ट्स पर अफरा-तफरी का माहौल रहा और यात्री लगातार परेशान हो रहे हैं। किसी को समय पर पहुंचकर नौकरी ज्वाइन करनी थी, किसी को शादी में जाना था तो किसी को मीटिंग के लिए जाना था।
इसी भीड़ में हुबली की रहने वाली मेधा क्षीरसागर और भुवनेश्व के रहने वाले संगमा दास भी थे। दोनों बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। दोनों की शादी हो चुकी है। शादी के बाद मेधा और संगमा का हुबली के गुजरात भवन में रिसेप्शन होना था। मगर, इंडिगो की सर्विस बंद होने से दोनों को ऑनलाइन रिसेप्शन करना पड़ा। मेधा और संगमा इंडिगो की कई फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से हुबली नहीं पहुंच पाए।
यह भी पढ़ें: 'मोदी से गहरे रिश्ते, तेल की सप्लाई जारी रहेगी', भारत दौरे पर क्या बोले पुतिन?
23 नवंबर को भुवनेश्वर में हुई थी शादी
मेधा और संगमा की 23 नवंबर को भुवनेश्वर में शादी थी। 3 दिसंबर को दोनों ने हुबली में रिसेप्शन रखा था। दूल्हा और दुल्हन, ने 2 दिसंबर के लिए भुवनेश्वर से बेंगलुरु और फिर वहां से हुबली के लिए टिकट बुक किए थे। मगर, उनकी 2 दिसंबर की सुबह 9 बजे बेंगलुरु से फ्लाइट थी। इसी बीच इंडिगो ने फ्लाइट कैंसिल कर दी। यह फ्लाइट बार-बार लेट होने के कारण 3 दिसंबर को भी कैंसिल रही, जिससे दोनों फंस गए।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रिसेप्शन
यही नहीं मेधा और संगमा के कई रिश्तेदार भी देश के अलग-अलग शहरों में कैंसिलेशन की वजह से फंस गए। मगर, हुबली में सारी तैयारियां हो चुकी थीं। दुल्हन के माता-पिता रिसेप्शन की रस्में निभाने के लिए बेटी-दामाद का इंतजार कर रहे थे लेकिन दोनों नहीं पहुंच पाए। ऐसे में आनन-फानन में भुवनेश्वर में ही रिसेप्शन की तैयारी की गई। दूल्हा-दुल्हन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रिसेप्शन में शामिल हुए।
सिंगापुर के हाई कमिश्नर भी फंसे
इसी बीच इंडिगो एयरलाइन के में भारत में सिंगापुर के हाई कमिश्नर साइमन वोंग भी फंस गए। उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर दुख जताया। साइमन वोंग को अपने स्टाफ की शादी में शामिल होने के लिए झारखंड के देवघर आना था, लेकिन उनकी फ्लाइट कैंसिल हो गई। इसके चलते साइमन अपने स्टाफ की शादी में शामिल नहीं हो पाए।
यह भी पढ़ें: जिसकी फ्लाइट कैंसल हुई उसे कैसे मिलेगा रिफंड, Indigo ने दे दिया जवाब
इंडिगो के कैंसिलेशन का असर
बता दें कि गुरुवार को इंडिगो की देशभर में 550 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो गई थीं। शुक्रवार को भी इसी तरह के हालात बने हुए हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि शुक्रवार को 400 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुई हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर 220 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो चुकी हैं। वहीं, बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 100 उड़ानों को रद्द किया जा चुका है। हैदराबाद एयरपोर्ट पर भी 90 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं हैं।
इसमें सिर्फ उड़ानें ही रद्द नहीं हो रहीं हैं, बल्कि कई घंटों तक डिले हो रही हैं। कई उड़ानें 12-12 घंटे तक डिले हो रही हैं। कई यात्रियों ने यह भी दावा किया था कि इंडिगो बार-बार फ्लाइट को रिशेड्यूल कर रही है और आखिर में कैंसिल कर दे रही है।