logo

ट्रेंडिंग:

चेन्नई एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, रनवे पर क्रैश होते होते बचा प्लेन

चेन्नई एयरपोर्ट पर एक इंडिगो विमान रनवे पर क्रैश होते होते बचा। फेंगल के कारण चल रही तेज़ हवाओं की वजह से विमान लैंड नहीं कर पाया।

screen grab from video । X: @iamnarendranath

विमान का वीडियो ग्रैब । एक्सः @iamnarendranath

रविवार को चेन्नई एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब एक प्लेन क्रैश होते होते बच गया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि प्लेन लैंड करने वाला था लेकिन फेंगल तूफान की वजह से चल रही तेज़ हवाओं और धुंध के कारण प्लेन लैंड नहीं कर पाया।

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि इंडिगो फ्लाइट किस तरह से हवाओं से जूझता हुआ लैंड करने की कोशिश करता है लेकिन आखिरी में लैंड नहीं कर पाता और क्रैश होने जैसी स्थिति बन जाती है।

 

16 घंटे तक बंद था एयरपोर्ट

चेन्नई एयरपोर्ट को सुरक्षा के मद्देनज़र रविवार सुबह 4 बजे तक 16 घंटे के लिए बंद कर दिया गया था। हालांकि, बहुत सी फ्लाइट्स को देरी के कारण कैंसिल कर दिया गया। कम से कम 26 घरेलू और 26 इंटरनेशनल फ्लाइट्स को कैंसिल किया गया है। फेंगल तूफान की वजह से 44 सेमी वर्षा देखने को मिली है जो कि पिछले 30 सालों में सर्वाधिक है।

 

 

किए गए सुरक्षा के इंतज़ाम

फेंगल तूफान की वजह से पुडुचेरी और चेन्नई में भारी बारिश हुई है और तेज़ हवाएं चल रही हैं। इसकी वजह से तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है। हालांकि, सरकार ने सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए हैं और कई राहत शिविर बनाकर तटीय प्रदेश के लोगों को वहां लाया गया है।

 

साथ ही एनडीआर और एसडीआरएफ की टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी सुरक्षा इंतजाम में लगी है।

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap