logo

ट्रेंडिंग:

IPL मैच में सीट के लिए भिड़ गए अफसरों के बच्चे, थाने तक पहुंचा मामला

बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार को IPL मैच के दौरान सीट को लेकर IPS ऑफिसर के बच्चों और इनकम टैक्स ऑफिसर के बीच विवाद हो गया।

stadium

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: PTI

3 मई को बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल मैच था। इस मैच को देखने भारी संख्या में लोग आए थे। इस मैच के दौरान एलीट डायमंड बॉक्स में एक सीनियर आईपीएस ऑफिसर के बच्चों और एक सीनियर इनकम टैक्स ऑफिसर के बीच सीट को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि आईपीएस ऑफिसर की पत्नी ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवा दी। पुलिस ने BNS की कई धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

 

शनिवार को हुए बेंगलुरु में हुए इस मैच में आईपीएस ऑफिसर के बेटा-बेटी मैच देखने गए थे। उनके पास वीआईपी लोगों के लिए बने एलीट डायमंड बॉक्स की टिकट थी। इस बॉक्स में बैठकर दोनों भाई-बहन मैच देख रहे थे। मैच के बीच में लड़की उठकर गई। इस दौरान उसकी सीट पर एक व्यक्ति आकर बैठ गया। वहां बैठे लड़के ने उस व्यक्ति को बोला कि यह उसकी बहन की सीट है और वह आने वाली है लेकिन उस व्यक्ति ने वह सीट खाली नहीं की। इसी बात को लेकर लड़के और उस व्यक्ति के बीच बहस शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ गई की पुलिस ऑफिसर की पत्नी की शिकायत पर छेड़छाड़,  यौन उत्पीड़न और धमकी का मामला दर्ज कर लिया है। जिन दो आरोपियों के खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया है उनमें एक इनकम टैक्स ऑफिसर है।

 

यह भी पढ़ें: लाल किला पर महिला ने ठोका दावा, CJI बोले- फतेहपुर सीकरी क्यों छोड़ा?

 

बेटे और बेटी के साथ दुर्व्यवहार का आरोप

 

इस घटना के दौरान पुलिस ऑफिसर के बच्चों ने अपनी मां को फोन कर दिया। उनकी मां घर पर बैठकर मैच देख रही थी। उसने बच्चों को वहां से निकलकर पुलिस थाने आने को कहा। पुलिस ऑफिसर की पत्नी कब्बन थाने पहुंची और उसने वहां शिकायत दर्ज करवाई। आईपीएस ऑफिसर की पत्नी के मुताबिक, दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनके 22 साल के बेटे के साथ दुर्व्यवहार किया। उनकी 26 साल की बेटी को गलत तरीके से छुआ। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि अज्ञात व्यक्ति और उसकी पत्नी जोर-जोर से चिल्ला रहे थे, धमकी दे रहे थे और उनके बच्चों को परेशान कर रहे थे। शिकायतकर्ता ने कहा कि उनकी बेटी के साथ भी दुर्व्यवहार किया और उसके साथ अभद्रता की।

 

किसी ने नहीं सुलझाया झगड़ा

 

इस घटना के दौरान उस एलीट बॉक्स में कई और वीवीआईपी भी मौजूद थे। उनको बहस करते देख किसी ने भी इस झगड़े को सुलझाने की कोशिश नहीं की। घटना के बाद एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा, 'सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि यह घटना एलीट बॉक्स में हुई है। वहां पर कई बड़े सरकारी अधिकारी मौजूद थे लेकिन किसी ने भी झगड़ा सुलझाने की कोशिश नहीं की।'

 

सीट को लेकर हुआ विवाद 


एक पुलिस अधिकारी ने इस मामले के बारे में बताते हुए कहा, 'बेटी वॉशरूम जाने के लिए अपनी सीट से उठी और अपना बैग रखकर चली गई। इस दौरान एक व्यक्ति उस सीट पर आकर बैठ गया। लड़की के भाई ने उसे वहां से उठने के लिए कहा क्योंकि उसकी बहन वहां बैठने वापस आने वाली थी। उस व्यक्ति ने सीट नहीं छोड़ी जिसके बाद दोनों में बहस शुरू हो गई। लड़के की बहन भी उसके साथ आ गई और उस व्यक्ति की पत्नी और बच्चे उसके साथ आ गए। बहस गाली गलोज तक पहुंच गई। एक बार तो आईपीएस ऑफिसर की बेटी और उस आदमी के बीच बहस में वह व्यक्ति कंट्रोल से बाहर हो गया था।'

 

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के किस जज के पास कितना पैसा? सब का खुलासा हो गया

 

इस घटना के बाद पुलिस ऑफिसर की पत्नी ने आरोप लगाया कि उस व्यक्ति ने उसकी बेटी के साथ अस्वाभाविक शारीरिक संपर्क बनाने और उसे अपमानित करने के इरादे से उसकी प्राइवेसी में दखल दिया है। पुलिस ऑफिसर की पत्नी ने यह भी दावा किया कि उसके बेटे ने इस घटना का वीडियो भी बनाया है।

 

मामले की जांच में जुटी पुलिस

आईपीएस ऑफिसर की पत्नी की शिकायत के बाद, कब्बन पार्क पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया, जिसमें धारा 75(1) (यौन उत्पीड़न), धारा 79 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से किए गए कार्य), धारा 351(1) ( धमकी) और धारा 352 (जानबूझकर अपमान करना) शामिल हैं। पुलिस ने इस मामले में शिकायतकर्ता के और आरोपियों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap