logo

पहली पोस्टिंग से पहले मौत ने लगाया गले, कौन थे IPS ऑफिसर हर्ष बर्धन?

कर्नाटक के हासन जिले में अपनी पहली पोस्टिंग को लेकर कार्यभार संभालने जा रहे एक IPS अधिकारी की मौत हो गई।

IPS officer dies in road accident en route to first posting

Harsh Bharshan, Image Credit: X/@siddaramaiah

मध्य प्रदेश के एक प्रोबेशनरी आईपीएस अधिकारी की रविवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के 26 वर्षीय अधिकारी हर्ष बर्धन ने मैसूरु में कर्नाटक पुलिस अकेडमी में अपनी ट्रेनिंग पूरी की थी। वह अपनी पहली पोस्टिंग का कार्यभार संभालने के लिए कर्नाटक के हासन जिला जा रहे थे। सड़क हादसा हासन से लगभग 10 किलोमीटर दूर किट्टाने के पास शाम करीब 4 बजकर 20 मिनट पर हुआ।

टायर फटने से गाड़ी ने खोया नियंत्रण

हासन जिला पुलिस के अनुसार, जिस पुलिस वाहन में बर्धन  यात्रा कर रहे थे उसका अचानक टायर फट गया और चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। इसके बाद वाहन एक घर और सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराया। बर्धन  के सिर में गंभीर चोटें आईं जिसके बाद उन्हें हासन के जनप्रिय अस्पताल ले जाया गया।

 

बेंगलुरु के एक अस्पताल में ले जाने के दौरान ही उनकी मौत हो गई। गाड़ी का चालक जिला सशस्त्र रिजर्व (DR) कांस्टेबल मंजेगौड़ा को मामूली चोटें आईं और उनका हसन में इलाज चल रहा है। 

 

कौन थे हर्ष बर्धन ?

हर्ष बर्धन  मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के दोसर गांव के मूल निवासी थे। वह होलेनरसीपुर में सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी पहली पोस्टिंग के लिए हासन जा रहे थे। उनका परिवार बिहार से है। पिता अखिलेश उप-विभागीय मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यरत हैं।

 

पेशे से सिविल इंजीनियर वर्धन ने दुर्घटना से पहले हासन में छह महीने की जिला व्यावहारिक ट्रेनिंग पूरी की थी। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने वर्धन के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए गहरा दुख व्यक्त किया। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, 'जब वर्षों की कड़ी मेहनत रंग ला रही थी, तब ऐसा नहीं होना चाहिए था।'

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap