logo

ट्रेंडिंग:

ट्रांसपोर्ट कारोबारी के घर पर IT रेड; 22 किलो सोना, 3 करोड़ कैश बरामद

उदयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। IT विभाग ने 22 किलो सोना और 3 करोड़ रुपये नगद भी जब्त किए हैं।

IT Raid in Udaipur golden transport Company

आयकर विभाग, Image Credit: Pexels

राजस्थान के कई शहरों में आयकर विभाग ने गुरुवार को छापेमारी की। इस दौरान IT विभाग ने 22 किलो सोना और 3 करोड़ रुपये नकदी बरामद किया हैं। यह छापेमारी उदयपुर, जयपुर,बांसवाड़ा, मुंबई और गुजरात के 20 ठिकानों पर हुई।  

 

उदयपुर गोल्डन के मालिक टीकम सिंह राव पर अवैध ट्रांसपोर्टेशन का आरोप लगा है। राव के घर से 4 करोड़ की नकदी और करीब 18 करोड़ का गोल्ड भी बरामद किया गया है। आयकर विभाग ने गोल्डन एंड लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट ऑफिस में यह छापेमारी की थी। इस दौरान उन्हें करोड़ों रुपये के लेन-देन से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं। 

गोल्डन एंड लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट कंपनी में हुई छापेमारी

दरअसल, उदयपुर गोल्डन एंड लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक टीकम राव सिंह हैं। उनका कारोबार पूरे देश में फैला हुआ है। इसके अलावा वह 5-6 अन्य कंपनियों से भी जुड़े हुए हैं। आयकर विभाग की टीमें अभी भी जब्त दस्तावेजों की जांच कर रही हैं और अभी तक आधिकारिक तौर पर संपत्ति का खुलासा नहीं हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, यह रकम 100 करोड़ भी हो सकती है। 

 

अवैध माल परिवहन की मिली थी शिकायत

आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राव के यहां अवैध माल परिवहन की शिकायत मिली थी जिसके आधार पर 28 नवंबर को IT टीम ने यह छापेमारी की। टीम अब बरामद दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रही है। इसमें और खुलासे होना बाकी है। 

 

आईटी टीम राव की अन्य कंपनियों की भी जांच कर सकती है। भारी मात्रा में सोना और नकदी बरामद किए जाने से मामला गंभीर बना हुआ है। कयास लगाए जा रहे है कि आगे की जांच में आईटी टीम और भी खुलासे कर सकती हैं। 

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap