logo

ट्रेंडिंग:

दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले शख्स, हर दिन कमाते हैं 48 करोड़

भारतीय मूल के जगदीप सिंह दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले कर्मचारी बन गए हैं। क्वांटमस्केप के पूर्व फाउंडर और CEO जगदीप को 17,500 करोड़ रुपए का सालाना पैकेज मिला है।

Jagdeep Singh salary goes viral

भारतीय मूल के जगदीप सिंह, Image Credit: LinkedIn

भारतीय मूल के उद्यमी जगदीप सिंह का नाम और चेहरा इस समय चर्चा में बना हुआ है। इसका कारण यह है कि वह अब दुनिया में सबसे अधिक सैलरी पाने वाले कर्मचारी बन गए हैं। सिंह के वेतन को अगर हम दैनिक आय के हिसाब से देखें तो यह 48 करोड़ रुपये बैठता है, जो सालाना 17,500 करोड़ रुपये के बराबर है। उनकी इस सैलरी के बाद से सभी के मन में उत्सुकता पैदा हो गई है कि जगदीप सिंह ने ऐसा क्या काम किया है कि उन्हें इतना शानदार वेतन मिल रहा है?

 

दरअसल, जगदीप सिंह क्वांटम स्केप के फाउंडर हैं जो इलेक्ट्रिक वाहन बनाती है। एक दिन की सैलरी 48 करोड़ रुपये समझिए कई बड़ी कंपनियों का सालाना रेवेन्यू हो सकता है। वर्ष 2010 में उनकी इस कंपनी को स्थापित किया गया था। 

क्वांटमस्केप क्या है?

बता दें कि क्वांटमस्केप इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सॉलिड-स्टेट बैटरियां तैयार कर रही है। यह बैटरी, लिथियम-ऑयन बैटरियों से अलग होंगी क्योंकि इनमें लिक्विड इलेक्ट्रोलाइट्स का इस्तेमाल नहीं होगा। इस वजह से यह ब्रैटरी अधिक सुरक्षित मानी जाती हैं। यह बैटरी तेजी से चार्ज हो जाते है। जगदीप सिंह की कंपनी को बिलगेट्स और वोक्सवैगन जैसे निवेशकों का समर्थन मिला हुआ है। 

 

पद से दिया इस्तीफा, अब कौन संभाल रहा?

क्वांटमस्केप की स्थापना से पहले, सिंह कई कंपनियों में अहम पद पर बने रहे। उन्हें 10 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से बी.टेक और कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से एमबीए किया है। हालांकि, 16 फरवरी, 2024 को सिंह ने क्वांटमस्केप के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया और कंपनी की बागडोर शिव शिवराम को सौंप दी। पद छोड़ने के बावजूद, सिंह की यात्रा जारी है। वर्तमान में जगदीप क्वांटमस्केप के बोर्ड चेयरमैन हैं। उनके लिंक्डन प्रोफाइल के मुताबिक, वह स्टेल्थ स्टार्टअप के सीईओ हैं। 

 

Related Topic:#Salary Slab

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap