logo

'प्रताप सारंगी ने ऐक्टिंग अच्छी की, अवॉर्ड दीजिए', जया बच्चन का तंज

संसद में गुरुवार को हुई धक्का-मुक्की में बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए थे। दोनों फिलहाल अस्पताल में हैं। इस बीच सपा सांसद जया बच्चन ने इस पूरे मामले को ड्रामा बताया है। उन्होंने कहा कि इन लोगों को एक्टिंग के सारे अवॉर्ड्स मिलने चाहिए।

jaya bachchan

सपा सांसद जया बच्चन। (फाइल फोटो-PTI)

संसद के शीतकालीन सत्र में जबर्दस्त हंगामा जारी है। गुरुवार को बीजेपी के दो सांसदों- प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत धक्कामुक्की में चोटिल हो गए। प्रताप सारंगी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मुकेश राजपूत को धक्का दिया और वह उनके ऊपर गिर पड़े। फिलहाल दोनों सांसद अस्पताल में भर्ती हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने इसे 'नाटक' बताया है।

 

जया बच्चन ने कहा, हम लोग सब हाउस के अंदर जा रहे थे। ये सब लोग वहां खड़े थे। हमें अंदर नहीं जाने दे रहे थे। सारी सीढ़ी पर मोटे-मोटे लोग खड़े थे। अब ये लोग गिरेंगे तो दूसरे को तो लगेगी ही। बेकार का ड्रामा है।

 

जया बच्चन ने और क्या कहा?

 

जया बच्चन यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने आगे कहा, 'राजपूत जी, सारंगी जी और नागालैंड की महिला जैसी परफॉर्मेंस मैंने अपने करियर में कभी नहीं देखी। यह लोग सीढ़ी पर खड़े थे। हम लोग तो सब नीचे थे। हम ऊपर जाने की कोशिश कर रहे थे।' उन्होंने कहा कि ऐक्टिंग के जितने भी अवॉर्ड्स हैं, वह सब इन्हें मिलना चाहिए।

 

दरअसल, गुरुवार को आंबेडकर विवाद पर संसद में प्रदर्शन चल रहा था। इसी दौरान धक्का-मुक्की हुई। इसमें प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए। दोनों को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल दोनों का इलाज जारी है।

 

 

नागालैंड की सांसद ने क्या आरोप लगाए थे?

 

धक्का-मुक्की पर बवाल चल ही रहा था कि नागालैंड से बीजेपी सांसद फांगनोन कोन्याक ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी उनके करीब आकर खड़े हो गए थे और जोर-जोर से चिल्लाने लगे। कोन्याक ने दावा किया कि 'मैं संसद में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रही थी, तभी राहुल गांधी उनके करीब आकर खड़े हो गए। मैं अन्कंफर्टेबल हो गई थी। वह जोर-जोर से चिल्लाने लगे।' उन्होंने कहा था कि वो अनुसूचित जाति से आती हैं और उन्हें राहुल गांधी का यह बर्ताव अच्छा नहीं लगा।

 

वहीं, इस पूरे मामले पर राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के सांसदों ने उन्हें संसद में जाने से रोकने की कोशिश की। राहुल ने बीजेपी सांसदों पर धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया है।

 

इस बीच, बीजेपी की शिकायत पर गुरुवार देर रात दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap