उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज के नियोनेटल इंटेसिव केयर यूनिट (NICU) में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात लगी इस आग में 10 नवजात की मौत हो गई और दर्जनों बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया। घटना की सूचना मिलने ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ-साथ तमाम आला अधिकारी भी मेडिकल क़ॉलेज पहुंचे।
आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। दुखद यह है कि कई बच्चों की जान चली गई और कुछ घायल भी हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक के मुताबिक, जान गंवाने वाले 10 बच्चों में से 7 की पहचान हो गई है जबकि 3 बच्चों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने हालात का जायजा लेने के बाद बताया, 'बच्चों की इस तरह से मौत होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। परिजन के साथ मिलकर हम बच्चों के शवों की पहचान करने की कोशिश खर रहे हैं। पहले प्रशासनिक स्तर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच की जाएगी। दूसरी जांच पुलिस प्रशासन की ओर से की जाएगी और फायर डिपार्टमेंट भी इसका हिस्सा होगा। तीसरे स्तर पर मैजिस्टिरियल जांच के आदेश भी दिए गए हैं। अगर कोई गड़बड़ी मिलती है तो जो भी जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। सरकार बच्चों और उनके परिवार के साथ है।'
54 बच्चे थे भर्ती, 10 की मौत
घटना के बारे में चीफ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट सचिन महोर ने बताया, 'जैसा कि मैंने बताया कि जो NICU वार्ड है उसमें 54 बच्चे भर्ती थे। अचानक ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर में आग लग गई जिसको बुझाने की कोशिशें भी की गईं। हालांकि, यह कमरा भारी मात्रा में ऑक्सीजन से भरा होता है क्योंकि सभी बच्चों का ऑक्सीजन चल रहा था तो आग तुरंत फैल गई। हमने कोशिश की और ज्यादातर बच्चों को बचा लिया गया। अभी तक 10 बच्चों की मौत हो गई है और बाकियों का इलाज चल रहा है।'
घटनास्थल पर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के नेता प्रदीप जैन आदित्य ने कहा, 'कई नवजातों की मौत हो गई है और कई जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। सबसे बड़ी समस्या यह है कि जिन बच्चों को 40 पर्सेंट से ज्यादा बर्न हुआ है उनमें इन्फेक्शन फैल सकता है। सबसे बड़ा लक्ष्य उन्हीं बच्चों को बचाने का है।'
प्रधानमंत्री ने जताया शोक, मदद का किया ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि हर पीड़ित परिवार को 2 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। PMO ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, 'हृदय विदारक! उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने की घटना हृदय विदारक है। इस दुर्घटना में अपने मासूम बच्चों को खोने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें इस अपार क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।'