logo

ट्रेंडिंग:

'हमें नहीं पता कि वह PAK गई थी', ज्योति मल्होत्रा के पिता का बयान

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पिता का एक बयान आया है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी की वह पाकिस्तान गई थी।

Jyoti Malhotra

ज्योति मल्होत्रा, photo credit: Social media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

पुलिस ने पिछले दिनों हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया था। ज्योति एक यूट्यूबर हैं और उन पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है। पुलिस ने ज्योति पर पाकिस्तान के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में होने और देश की संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेजने का आरोप लगाया है। इस मामले में ज्योति के पिता ने एक नया खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें नहीं पता था कि ज्योति पाकिस्तान गई थी। उन्होंने कहा कि उन्हें यह भी नहीं पता था कि उनकी बेटी का सोशल मीडिया पर अकाउंट है। 

 

जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा 'ट्रैवल विद जो' नाम से अपना यूट्यूब चैनल चलाती हैं। ज्योति के परिवार का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी की उसका यूट्यूब चैनल है। ज्योति पाकिस्तान भी गई थी लेकिन इस बात की जानकारी भी उसके परिवार को नहीं थी। ज्योति के पिता ने सोमवार को कहा, 'हमें यह नहीं पता है कि वह पाकिस्तान गई थी। मुझे तो यह भी नहीं पता था कि उसका सोशल मीडिया और यूट्यूब पर चैनल है।'

 

यह भी पढ़ें-- ड्रोन अटैक में कैसे बच गया अमृतसर का स्वर्ण मंदिर? सेना ने दिखाया डेमो

 

परिवार को धोखे में रखा?


ज्योति मल्होत्रा के पिता ने बताया कि वह दिल्ली में नौकरी करती थी। ज्योति ने अपने परिवार को बताया था कि वह कोरोना से पहले दिल्ली में ही रहती थी और वहां नौकरी करती थी। कोरोना के समय में उसने नौकरी छोड़ दी थी। ज्योति के पिता ने कहा, 'वह मुझे बताती थी कि वह दिल्ली जा रही है। उसने मुझे बाकि कुछ नहीं बताया। वह घर पर कई बार वीडियो बनाया करती थी।' 

 

ज्योति के परिवार को इस बात की जानकारी नहीं है कि ज्योति पाकिस्तान गई थी। पुलिस ने एक बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि ज्योति मल्होत्रा 2 बार पाकिस्तान गई थीं। ज्योति मल्होत्रा 'ट्रैवल विद जो' नाम से अपना यूट्यूब चैनल चलाती हैं और उस पर उनके 3.77 लाख सब्सक्राइबर हैं। ज्योति के इंस्टाग्राम पर 1.33 लाख फॉलोवर हैं।

 

यह भी पढ़ें-- क्या PAK से था परमाणु अटैक का खतरा? विदेश सचिव ने सब बता दिया

 

पुलिस कर रही मामले की जांच


ज्योति हरियाणा के हिसार की रहने वाली हैं और वह कंटेट क्रिएटर हैं। आरोप है कि ज्योति पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी दानिश के संपर्क में थी। हालांकि, भारत सरकार ने 13 मई को ही दानिश को देश से निष्कासित कर दिया है। पुलिस ने बताया कि ज्योति 2 बार पाकिस्तान और 1 बार चीन जा चुकी हैं। ज्योति की गिरफ्तारी पर हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने कहा, 'आधुनिक युद्ध केवल सीमा पर ही नहीं लड़ा जाता है। पाकिस्तान कुछ सोशल मीडिया पर प्रभाव रखने वाले भारतीय लोगों की भर्ती करने की कोशिश में जुटा है। वे इनका इस्तेमाल करके अपना नैरेटिव बनाना चाहते हैं। केंद्रीय एजेंसियों से इनपुट मिलने के बाद हमने ज्योति मल्होत्रा ​​को गिरफ्तार कर लिया।'

 

अभी वह 5 दिन की पुलिस रिमांड पर हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ज्योति की बैंक डिटेलस और ट्रांजेक्शन हिस्ट्री भी चैक कर रही है। एसपी ने कहा कि पाकिस्तानी अधिकारी ज्योति मल्होत्रा को एक एसेट के रूप में तैयार किया जा रहा था। वह भारत के दूसरे यूट्यूबरों के संपर्क में रही हैं। पहलगाम हमले से पहले वह पाकिस्तान गई थीं और उनके बीच कोई संबंध है या नहीं उसकी जांच की जा रही है। 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap