logo

ट्रेंडिंग:

AAP छोड़ एक दिन बाद ही बीजेपी के हुए कैलाश गहलोत

कैलाश गहलोत केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, दिल्ली बीजेपी चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा, राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए।

kailash joins bjp

बीजेपी में शामिल हुए कैलाश गहलोत। Source- X

एक दिन पहले तक आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री रहे कैलाश गहलोत सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गए। कैलाश गहलोत ने रविवार को आम आदमी पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए पार्टी और मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।  

 

दिल्ली के पूर्व परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, दिल्ली बीजेपी चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा, राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए।

नजफगढ़ से चुनाव लड़ सकते हैं

दिल्ली सरकार में कैलाश गहलोत के पास परिवहन, महिला एवं बाल विकास, गृह, प्रशासनिक सुधार और आईटी जैसे महत्वपूर्ण विभाग थे। लेकिन विधानसभा चुनाव से चंद महीने पहले उन्होंने आप की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी उन्हें नजफगढ़ से चुनाव लड़ा सकती है।

 

कैलाश गहलोत जाट बिरादरी से ताल्लुक रखते हैं। उनके इस्तीफा देने के बाद से आम आदमी पार्टी के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि इससे विधानसभा चुनाव में जाट मतदाता प्रभावित हो सकते हैं। 

कैलाश गहलोत का AAP पर हमला

बीजेपी में शामिल होने के बाद कैलाश गहलोत ने कहा, 'मैं दिल्ली की जनता की सेवा करने के लिए आम आदमी पार्टी में शामिल हुआ था। जिन मूल्यों के लिए हम आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे, मेरी आंखों के सामने उनसे पूरी तरह समझौता किया जा रहा था। ये मेरे शब्द हो सकते हैं लेकिन मैं गारंटी देता हूं कि इन शब्दों के पीछे लाखों-हजारों आप कार्यकर्ताओं की आवाज है। कार्यकर्ता आम आदमी की सेवा करने के लिए शामिल हुए, वे अब 'आम आदमी' से 'खास' बन गए हैं।'

रघुविंदर शौकीन दिल्ली कैबिनेट के नए मंत्री

कैलाश गहलोत के मंत्री पद छोड़ने के बाद आप नेता रघुविंदर शौकीन दिल्ली कैबिनेट के नए मंत्री बनेंगे। रघुविंदर शौकीन नांगलोई से जाट विधायक हैं। 

Related Topic:#kailash gahlot#BJP

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap