कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है। चुनाव आयोग ने उन दस्तावेजों को मांगा है, जिनके हवाले से राहुल गांधी पुख्ता तौर पर कह रहे हैं कि एक महिला ने दो-दो बार मतदान किया है। चुनाव अधिकारी का कहना है कि अगर यह दस्तावेज चुनाव आयोग को मिलेगा, तभी कार्यालय विस्तृत तरीके से जांच कर सकेगा।
मुख्य चुनाव अधिकारी ने अपने नोटिस में कहा है कि सीईओ कार्यालय की जांच में यह पता चला है कि राहुल गांधी ने जिन दस्तावेजों को पेश किया है, उन दस्तावेजों को चुनाव अधिकारी ने जारी नहीं किया था। चुनाव आयोग ने कहा है कि जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराएं जिनके आधार पर यह बात सच हो सके कि शकुन रानी या किसी अन्य ने दो बार मतदान किया है।
यह भी पढ़ें: 'डेटा है, सूचना है,' कांग्रेस ने 'वोट चोरी' पोर्टल पर क्या कहा है?
चुनाव आयोग ने अपने नोटिस में क्या कहा है?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसे कई दस्तावेज दिखाए थे, जिनमें कथित तौर पर धांधली की बातें सामने आई थीं। मुख्य चुनाव अधिकारी ने अपने नोटिस में कहा, 'आपने यह भी कहा है कि मतदान अधिकारी द्वारा दिए गए रिकॉर्ड के अनुसार, शकुन रानी ने दो बार मतदान किया था। पूछताछ करने पर, शकुन रानी ने बताया है कि उन्होंने केवल एक बार मतदान किया है, दो बार नहीं। आपने दो बार वोटिंग का आरोप लगाया है।'
यह भी पढ़ें: 'विजय सिन्हा के पास 2 EPIC,' बिहार के डिप्टी CM पर तेजस्वी का आरोप
किस दावे पर घिरे हैं राहुल गांधी?
राहुल गांधी ने 7 अगस्त को चुनाव आयोग के खिलाफ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उन्होंने दस्तावेजों पेश किए थे। दस्तावेज में दावा किया गया था कि बड़े स्तर पर देशभर में धांधली हुई है। उन्होंने आरोप लगाया था, 'नए वोटर रजिस्टर में भी भारी गड़बड़ी देखने को मिली है, जैसे- 'शकुन रानी' नाम की महिला 2 महीने में 2 बार रजिस्टर हुई। यह काम इतनी चालाकी से किया गया कि किसी में नाम एक साथ लिखा गया।'
राहुल गांधी ने दावा किया, 'शकुन रानी' और सरनेम का कॉलम खाली छोड़ दिया, वहीं दूसरी जगह नाम के कॉलम में 'शकुन' रखा गया और सरनेम में 'रानी' रखा गया। इसके साथ एक ही फोटो को अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल किया गया। एक में पासपोर्ट साइज की फोटो थी, तो दूसरे में इसी फोटो को जूम करके लगाया गया।' अब इसी दावे पर चुनाव आयोग ने सबूत मांग लिया है।