कोलकाता में लॉ स्टूडेंट से गैंगरेप, BJP ने CM ममता से मांगा इस्तीफा
पश्चिम बंगाल के एक लॉ कॉलेज कैंपस में छात्रा से गैंगरेप हुआ है। इस वारदात को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर हैं। लोगों का कहना है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज केस से भी ममता बनर्जी सरकार ने कोई सबक नहीं सीखा है।

पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है। (Photo Credit: ANI)
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक कानून की पढ़ाई करने वाली छात्रा से गैंगरेप का का मामला सामने आया है। साउथ कोलकाता स्थित एक लॉ कॉलेज के कैंपस में ही छात्रा के साथ गैंगरेप हुआ है। कोलकाता पुलिस ने कहा है कि छात्रा की शिकायत पर 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पीड़िता का कहना है कि 25 जून को उसके साथ बदसलूकी हुई है। पुलिस केस की छानबीन कर रही है। आरोपियों में कॉलेज का ही एक पूर्व छात्र शामिल है। शुक्रवार को ही तीनों आरोपियों को कोर्ट के सामने पेश किया जा रहा है। केस का मुख्य आरोपी मनोजित मिश्रा, तृणमूल कांग्रेस के यूथ विंग का छात्रनेता है। वह अलीपुर कोर्ट में वकील के तौर पर प्रैक्टिस कर रहा है।
मनोजित मिश्रा ही पीड़िता से रेप का मुख्य आरोपी है । जब वह रेप कर रहा था, तब दो लोग वहां खड़े थे और कमरे की रखवाली कर रहे थे। छात्रा के साथ यह वारदात शाम 7.30 से 8.50 के बीच हुई है। यह मामला 25 जून का है। पीड़िता को जबरन मनोजित मिश्रा कथित तौर पर गार्ड रूम में ले गया, वहीं उसके साथ हैवानियत को अंजाम दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियो के मोबाइल फोन को कब्जे में लिया है। राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने घटना पर स्वत: संज्ञान लिया है।
सड़क पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता
कांग्रेस इस गैंगरेप केस को लेकर बेहद मुखर है। कांग्रेस कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ अब धरने पर बैठक गए हैं। कांग्रेस महासचिव आशुतोष चटर्जी ने कहा है, 'यह शर्मनाक है। भ्रष्टाचार की वजह से ऐसे मामले सामने आते हैं। मुख्यमंत्री को तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए। उनके खिलाफ सख्त ऐक्शन लेना चाहिए।'
तृणमूल कांग्रेस ने क्या कहा है?
तृणमूल कांग्रेस ने कहा, 'हम इस घटना की निंदा कर रहे हैं। कोलकाता पुलिस ने तीनों रेप के आरोपियों को पकड़ लिया है। जो भी इस वारदात के दोषी होंगी, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।'
TMC ने बीजेपी पर ही फोड़ा ठीकरा?
तृणमूल कांग्रेस ने इस वारदात के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। टीएमसी ने कहा, 'इस घटना ने एक बार फिर साबित किया है कि अपराजिता, एंटी रेप बिल की जरूरत है, जिससे यौन अपराधों में शामिल लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। यह बिल अगर लागू होता तो जांच तेज होती, जल्दी ट्रायल होते, कठिन सजा मिलती। केंद्र सरकार की वजह से यह लागू नहीं हो पा रहा है।
We unequivocally condemn the tragic rape incident at South Calcutta Law College.@KolkataPolice have swiftly apprehended all 3 accused, and the full weight of the law will be brought to bear, ensuring the most severe measures are imposed on those found guilty.
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) June 27, 2025
This tragedy once…
'आरोपियों को बचाने की हो रही है कोशिश, BJP का आरोप'
कोलकाता गैंगरेप केस पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, 'टीएमसी सरकार महिला विरोधी है। आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है। ममता बनर्जी को सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले अपराधियों की वजह से दंडित नहीं कर रही है। आंकड़े बताते हैं कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं। हम राजनीतिक हस्तक्षेप के बिना निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।'
VIDEO | Kolkata gang rape case: BJP National spokesperson Pradeep Bhandari (@pradip103) says, "TMC government is anti-women, which is why it tries to protect the accused. The Mamata Banerjee government consistently fails to take action in cases involving crimes against women due… pic.twitter.com/I5DAPpxFtl
— Press Trust of India (@PTI_News) June 27, 2025
कॉलेज की वाइस प्रिसिंपल ने क्या कहा है?
साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल नैना चटर्जी ने कहा, 'मैंने सुना है कि पुलिस यहां आई है। उसके बाद एक छात्र को गिरफ्तार किया गया है। अध्यक्ष ने कहा है कि वह सोमवार को इस मामले में बैठक करेंगे।' मीडिया के सवालों से नैना चटर्जी बचती नजर आईं।
VIDEO | Kasba gang-rape case: Congress workers stage protest against West Bengal government in Kolkata.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 27, 2025
West Bengal Congress General Secretary Ashutosh Chatterjee says, "It is very shameful. Such incidents happen only due to corruption. The Chief Minister should immediately… pic.twitter.com/ePTSxPpQG1
यह भी पढ़ें: पैसे मांगे तो हत्या की, लाश पर सीमेंट डाला और ट्रंक में कर दिया पैक
कब हुई है वारदात?
सीनियर अधिकारियों को कॉलेज कैंपस में बुलाया गया है,वे घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है और सबूत जुटा रही है। छात्रा का कहना है कि यह घटना 25 जून को शाम 7:30 से 8:50 के बीच हुई है।
#WATCH | Kolkata | Police have sealed the area where three men allegedly gangraped a South Calcutta Law College student on the college premises
— ANI (@ANI) June 27, 2025
The three accused, Manojit Mishra, Zaib Ahmed and Pramit Mukhopadhyay, who the Police have named, have been remanded to police custody… pic.twitter.com/3g4KDti5UH
गार्डरूम में रेप, बाहर दो लोग दे रहे थे पहला
मनोजीत मिश्रा ने उसे जबरदस्ती कॉलेज के गार्ड रूम में ले जाकर रेप किया, जबकि दो अन्य आरोपियों ने बाहर पहरा दिया और उसकी मदद की। पुलिस ने गार्ड रूम को सील कर दिया है और तीनों आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं। फॉरेंसिक विशेषज्ञ और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर सबूत इकट्ठा कर रहे हैं।
विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने इस घटना पर TMC सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा है कि टीएमसी सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की। जवाब में TMC प्रवक्ता जय प्रकाश मजूमदार ने कहा कि यह सामाजिक बुराई है और इसे सभी को मिलकर रोकना चाहिए। TMCP के अध्यक्ष त्रिनांकुर भट्टाचार्य ने कहा कि दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए और आरोपी का TMC से कोई बड़ा संबंध नहीं था।
यह भी पढ़ें: पंजाब में जग्गू भगवानपुरिया की मां की हत्या, बंबीहा गैंग का आया नाम
RG कर कांड से क्या मिला सबक?
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल स्टूडेंट रेप और मर्डर केस ने पूरे देश को दहला दिया था। आरजीकर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप हुआ था, फिर हत्या कर दी गई थी। उस मामले में संजय रॉय नाम के एक व्यक्ति को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। पश्चिम बंगाल में महिला सुरक्षा को लेकर खूब बहस भी हुई। लॉ स्टूडेंट के साथ हुई वारदात के मामले में अब पुलिस जांच कर रही है और आरोपी शुक्रवार को कोर्ट में पेश किए जाएंगे।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap