एक हत्या हुई, हत्या के आरोप में जिसे पकड़ा गया उसके समर्थन में लोग तरह-तरह की बातें लिखी जाने लगीं। कोई इस शख्स को 'हीरो' बताता है तो कोई अलग तरह से सहानुभूति जाहिर करता है। यह मामला है हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी यूनाइटेड हेल्थकेयर के CEO ब्रायन थॉम्पसन की हत्या का। आरोपी का नाम है लुइगी मैंगियोन। इस शख्स ने अब एक ऐसे इंसान का नाम लिया है जो भारतीय है। रिपोर्ट के मुताबिक, लुइगी ने बताया है कि वह जश धोलानी की किताब का फैन हो गया था। उसने जश धोलानी की किताब 'हिट रिवर्स' की सैकड़ों कॉपी खरीद ली थीं। इतना ही नहीं, वह मुंबई भी आया था ताकि जश धोलानी से मुलाकात भी कर सके। ऐसी खबरें आने के बाद अब लेखक जश धोलानी भी चर्चा में आ गए हैं।
कहा जा रहा है कि इस किताब की 400 कॉपी खरीदने वाला लइगी मैंगियोन मुंबई आया था और उसने जश धोलानी से मिलकर उन्हें फीडबैक देने की भी कोशिश की थी। हालांकि, इस बारे में जश धोलानी की ओर से भी अभी कोई बयान नहीं आया है कि वह इस शख्स से मिले थे या नहीं।
कौन हैं जश धोलानी?
जश धोलानी एक लेखक हैं जो अपनी किताब 'हिट रिवर्स: न्यू आइडियाज फ्रॉम ओल्ड बुक्स' के लिए मशहूर हुए हैं। लगभग 27 साल के जश धोलानी खुद को पुराने किताबें पढ़कर नए आइडिया खोजने वाला शख्स बताते हैं। उनकी पहली किताब भी पुरानी किताबों पर ही बनी है जिसमें सैकड़ों लेखकों के विचारों को शामिल किया गया है। उनकी किताबों से जुड़े पोस्ट को एलन मस्क जैसे शख्स भी X पर रीट्वीट कर चुके हैं। उनका लक्ष्य है कि सोशल मीडिया पर उनके करोड़ों फॉलोवर्स हों और वह करोड़ों किताबें बेच सकें।
जश धोलानी ने पॉलिटिकल साइंस और फिलोसॉफी की पढ़ाई की है। कुछ समय तक नेटफ्लिक्स के राइटर्स रूम में काम किया है और ऐड बनाने का काम भी किया है। वह पुराने आर्किटेक्चर को समझने, जेट स्कीइंग करने और झीलों के शौकीन हैं। उनका लक्ष्य एक बेस्ट सेलर राइटर बनने का है। इसके लिए वह विकीपीडिया, पुराने लेटर, पुरानी किताबें, पुराने जर्नल और अन्य जगहों से नई-नई चीजें पढ़ते रहे हैं।
हिट रिवर्स में क्या है?
एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में जश ने बताया था कि उनकी किताब 'हिट रिवर्स' में 75 से ज्यादा पुरानी किताबों से 750 से ज्यादा नए आइडिया लिए गए हैं। उनकी किताब के पिछले कवर पर लिखा गया है- 'आधिकारिक तौर पर तो यह एक किताब लेकिन अनौपचारिक तौर पर यह एक पोर्टल है'। इस किताब में नेपोलियन बोनापार्ट, अरस्तू, कार्ल जंग, एल्डस हक्सले और ऐसे ही अन्य विचारकों की बातों को जगह दी गई है।
क्या है केस?
पिछले साल 4 दिसंबर को अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के मिडटाउन मेन होटल के बाहर यूनाइटेड हेल्थकेयर के CEO ब्रायन थॉम्पसन को गोली मार दी गई थी। इस हमले में उनकी मौत हो गई। हत्या के आरोप में लुइगी मैंगियोन को 5 दिन बाद गिरफ्तार किया गया। लंबे समय से यूनाइटेड हेल्थकेयर लोगों के गुस्से का शिकार होती रही है। लोगों का आरोप है कि यह कंपनी इंश्योरेंस क्लेम देने में आनाकानी करती है। यही वजह है कि लोगों का एक वर्ग लुइगी मैंगियोन को 'हीरो' बता रहा है। इतना ही नहीं, अमेरिका में लोगों ने लुइगी के समर्थन में कई जगहों पर पोस्टर भी लगाए हैं।
अमेरिका में लुइगी का केस लड़ने के लिए क्राउंड फंडिंग भी की जा रही है। अभी तक लाखों रुपये भी जुटाए जा चुके हैं। जिस वक्त लुइगी को गिरफ्तार किया गया था तब उसके पास से एक अवैध हथियार, एक पासपोर्ट, कुछ फर्जी डॉक्युमेंट्स और हाथ से लिखे गए कागज भी बरामद हुए थे। थॉम्पसन को जहां गोली मारी गई थी वहां से बरामद हुई गोलियों के शेल पर 'Deny', 'Depose' और 'Defend' लिखा हुआ था। अमेरिका में इस तरह के नारों का इस्तेमाल इंश्योरेंस कंपनियों के खिलाफ किया जाता रहा है। लुइगी मैंगियोन ने खुद को निर्दोष बताया है। फिलहाल, इस केस की सुनवाई फरवरी महीने के लिए टल गई है और अभी वह जेल में बंद है।