logo

ट्रेंडिंग:

बेटिंग ऐप Magicwin का निकला पाकिस्तान कनेक्शन, ED का खुलासा

केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने मैजिकविन बेटिंग ऐप को लेकर बड़ा खुलासा किया है। ईडी के मुताबिक इस ऐप के फाउंडर पाकिस्तानी हैं। इस मामले में ED ने मल्लिका शेरावत और टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी को समन किया है।

Betting App Promoted By Indian Celebs Owned By Pak National

मैजिकविन बेटिंग ऐप, Image Credit: X

हाल ही में लॉन्च हुए बेटिंग ऐप Magicwin का पाकिस्तानी कनेक्शन निकल आया है। ईडी की जांच से पता चला है कि इस ऐप के जरिए होने वाली कमाई को बिटकॉइन में इंवेस्ट कर दिया जाता था। इसके बाद बिटकॉइन को इनकैश कर पूरी रकम दुबई के रास्ते पाकिस्तान भेज दिया जाता था।

 

इसमें खास बात ये है कि इस ऐप के प्रचार से कई भारतीय कलाकार भी जुड़े हुए हैं। इन भारतीय कलाकारों से ईडी ने पूछताछ भी शुरू कर दी है। ईडी ने इस मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत और टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी को समन किया है। सूत्रों ने बताया कि इस हफ्ते ईडी ने दो अन्य हस्तियों को भी तलब किया है। उन्होंने बताया कि आने वाले सप्ताह में कम से कम सात और हस्तियों को बुलाया जाएगा। 

 

बड़े से लेकर छोटे पर्दे की हस्तियां करती थी प्रचार 

NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत से दुबई के रास्ते पाकिस्तान में पैसे भेजे गए थे। मैजिक विन ऐप का प्रचार बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों से लेकर छोटे पर्दे के सितारों ने भी किया था। इसके प्रचार में वे नाम भी सामने आए थे, जिन्हें 'ए ग्रेड' में रखा गया है। इस सट्टेबाजी ऐप के कई सोशल मीडिया अकाउंट हैं जिनका इस्तेमाल यह भारत में खुद को बढ़ावा देने के लिए करता है। ईडी ने पिछले छह महीनों में इस मामले में देश भर में 67 छापे मारे हैं।

 

ऐसे होता था पैसा ट्रांसफर

पिछले हफ्ते ईडी ने मैजिकविन मामले से जुड़े लोगों के दिल्ली, मुंबई और पुणे में 21 ठिकानों पर छापेमारी की और करीब 3.55 करोड़ रुपए जब्त किए थे। यह कार्रवाई अहमदाबाद पुलिस ने ऐप के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद की थी। बता दें कि सट्टेबाजी करने वाले विजेताओं का पैसा पेमेंट गेटवे और शेल कंपनियों के एग्रीगेटर के जरिए उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता था। इसके अलावा डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर (डीएमटी) के जरिए भी खिलाड़ियों को पैसे भेजे जाते थे।

 

क्या है मैजिक विन?

मैजिक विन एक सट्टेबाजीऐप है, जिसे गेमिंग वेबसाइट के तौर पर पेश किया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दुबई में रहने वाले भारत के कुछ लोग इसे चलाते हैं। इस वेबसाइट पर मौजूद गेम्स फिलीपींस और कई दूसरे देशों में भी चलाए जा रहे थे, जहां सट्टेबाजी को कानूनी मान्यता मिली है। खेलों के एप्लिकेशन प्रग्रामिंग इंटरफेस को कई सोर्स से कॉपी किया गया है, इसे मैजिक विन पर प्रसारित किया गया है।

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap