logo

ट्रेंडिंग:

महाकुंभ में चलेंगी 13000 स्पेशल ट्रेनें, 12 भाषाओं में होगी अनाउंसमेंट

महाकुंभ को देखते हुए भारतीय रेलवे 50 दिनों में 13,000 रेलगाड़ियां चलाएगी। IRCTC ने प्रयागराज में एक अस्थायी 'टेंट सिटी' भी स्थापित किया है।

Kumbh mela 2025 special trains

महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें, Photo Credit: PTI

संगम नगरी महाकुंभ 2025  का शुभारंभ 13 जनवरी से शुरू हो चुका है। इस मौके पर 1 करोड़ श्रद्धालु संगम में आज डुबकी लगाएंगे। ऐसे में अगर आप भी प्रयागराज जाने का सोच रहे हैं तो प्रशासन ने इसको लेकर विशेष तैयारी की है। रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को भारतीय रेलवे के महाकुंभ 2025 की तैयारियों के बारे में बड़ी जानकारी दी हैं। 

 

रेलवे मंत्री ने बताया कि पिछले 3 सालों में महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए रेलवे के 5 हजार करोड़ रुपये के काम पूरे किए गए। इस बार 13 हजार स्पेशल ट्रेनों की योजना बनाई गई है। बता दें कि पिछले कुंभ के दौरान चलने वाली रेल की संख्या से यह करीब 4 गुना अधिक है। 

 

50 दिनों में 13,000 ट्रेनें चलाएगी इंडियन रेलवे

इसका मतलब यह है कि यात्रियों की सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए, भारतीय रेलवे 50 दिनों में 13,000 रेलगाड़ियां चलाएगी, जिनमें 10,000 नियमित और 3,000 विशेष रेलगाड़ियां शामिल हैं। इसमें आयोजन से पहले और बाद में 2-3 अतिरिक्त दिन भी शामिल होंगे। 

 

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) शशिकांत त्रिपाठी ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि करीब 700 लंबी दूरी की मेला स्पेशल ट्रेनें और करीब 1800 छोटी दूरी (200-300 किमी) की ट्रेनें चलाई जाएंगी।

'टेंट सिटी' स्थापित की गई

आईआरसीटीसी (भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम) ने प्रयागराज में एक अस्थायी 'टेंट सिटी' स्थापित किया है, जिसमें यात्रियों के लिए ठहरने की व्यवस्था की गई है। सभी प्रमुख स्टेशनों पर मेडिकल बूथ और छोटे अस्पताल स्थापित किए गए हैं, जहां प्राथमिक उपचार और गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए ट्रेन मेडिकल कर्मी 24 घंटे उपलब्ध रहते हैं।

स्पेशल ट्रेनें

पश्चिमी रेलवे

यात्रियों की सुविधा और स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करते हुए 98 स्पेशल ट्रेनें शुरू की गई हैं। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के अधिकारियों को तैनात किया गया है।

ऊना से प्रयागराज

17 जनवरी से 23 फरवरी तक रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाएगा, जो नंगल डैम, आनंदपुर साहिब, रूप नगर, मोरिंडा, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, रुड़की, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर, लखनऊ और रायबरेली में रुकेगी।

 

इन ट्रेनों में स्लीपर, जनरल और एसी थ्री-टियर कोच समेत 18 कोच होंगे। स्लीपर कोच का किराया 620 और एसी थ्री-टियर कोच का किराया 1,670 रुपये है। ट्रेन के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि जनरल टिकट कोच की बुकिंग ट्रेन शुरू होने से दो घंटे पहले शुरू होगी।

जयनगर से झूसी तक

पूर्वोत्तर रेलवे स्पेशल ट्रेन (05285/05286) जयनगर से 10, 24, 31 जनवरी, 1 फरवरी और 1 मार्च को चार यात्राएं करेगी। यह मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और वाराणसी सहित महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी। 

रिंग रेल मार्ग सेवाएं

यागराज-अयोध्या-वाराणसी-प्रयागराज, प्रयागराज-संगम प्रयाग-जौनपुर-प्रयाग-प्रयागराज, गोविंदपुरी-प्रयागराज-चित्रकूट-गोविंदपुरी और झांसी-गोविंदपुरी-प्रयागराज-मानिकपुर-चित्रकूट-झांसी मार्ग।

 

12 भाषाओं में होगी घोषणाएं

रेलवे मंत्री ने बताया कि यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए 22 भारतीय भाषाओं में एक पुस्तिका लॉन्च की गई है। इसके अलावा बेहतर पहुंच के लिए स्टेशन पर सभी घोषणाएं 12 भाषाओं में की जाएंगी। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap