उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सोमवार से महाकुंभ का आगाज हो गया है। 45 दिन तक चलने वाले महाकुंभ में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। यहां आने वाले श्रद्धालु महाकुंभ के दर्शन हेलिकॉप्टर से भी कर सकेंगे। इसे लेकर योगी सरकार न एक बड़ा फैसला लिया है।
आधा हुआ किराया
महाकुंभ के चलते हेलिकॉप्टर जॉय राइड का किराया आधे से भी कम कर दिया गया है। पहले हेलिकॉप्टर राइड के लिए हर व्यक्ति को 3 हजार रुपये देने पड़ते थे। मगर अब ये किराया कम हो गया है। अब हर व्यक्ति को एक बार की यात्रा के लिए 1,296 रुपये देने होंगे। यूपी सरकार के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि हेलिकॉप्टर राइड 7 से 8 मिनट की होगी। इस दौरान श्रद्धालुओं को आसमान से महाकुंभ का नजारा देखने को मिलेगा। इसकी शुरुआत सोमवार से हो गई है।
कैसे बुक होगी हेलिकॉप्टर राइड
आसमान से कुंभ मेले का नजारा देखने के लिए श्रद्धालु ऑनलाइन जाकर हेलिकॉप्टर को बुक करवा सकते हैं। श्रद्धालु www.upstdc.co.in पर जाकर टिकट बुक की जा सकती है। हेलिकॉप्टर की ये सर्विस सरकारी कंपनी पवन हंस उपलब्ध करवा रही है। महाकुंभ के दौरान हर दिन राइड होगी। हालांकि, ये मौसम पर भी निर्भर करता है।
ये भी पढ़ें-- प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज, कल होगा पहला शाही स्नान, जानें सबकुछ
24-26 जनवरी को ड्रोन शो
महाकुंभ में कई तरह के खास आयोजन भी होंगे। 24 से 26 जनवरी को यहां ड्रोन शो का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में देश की नामचीन हस्तियां भी परफॉर्म करेंगी। 16 जनवरी को गंगा पंडाल में शंकर महादेवन का शो होगा। 24 फरवरी को मोहित चौहान की परफॉर्मेंस होगी।
26 फरवरी को होगा कुंभ का समापन
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। महाकुंभ में 45 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। 14 जनवरी (मकर संक्रांति), 29 जनवरी (मौनी अमावस्या) और 3 फरवरी (बसंत पंचमी) को शाही स्नान होगा। 26 फरवरी को महाकुंभ का समापन होगा।