logo

ट्रेंडिंग:

LIVE: महाकुंभ पहुंचा विदेशी डेलिगेशन, क्या हैं तैयारियां?

प्रयागराज में महाकुंभ मेले का आज चौथा दिन है। आज भी लाखों श्रद्धालुओं ने कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाई। देश-विदेश से श्रद्धालु इस मेले में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में एकत्र हुए है।

mahakumbh mela 2025 live update 4th day

महाकुंभ मेला, Photo Credit: PTI

दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम महाकुंभ मेला 2025 उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुरू हो चुका है, जिसमें भारत और विदेशों से लाखों तीर्थयात्री आ रहे हैं। हर 12 साल में इसे आयोजित किया जाता है। 45 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में 400 मिलियन से अधिक श्रद्धालुओं के भाग लेने की उम्मीद है, जिससे यह दुनिया भर में सबसे ज्यादा लोगों द्वारा भाग लिया जाने वाला धार्मिक उत्सव बन जाएगा। आज महाकुंभ के चौथे दिन भी श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाई है। यहां देखें कुंभ मेले से जुड़ी पल-पल की अपडेट...

 

 

Live Updates

January 16, 15:05

कुंभ के चौथे दिन हजारों श्रद्धालुओं का जमावड़ा

प्रयागराज में दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम महाकुंभ 2025 के चौथे दिन हजारों श्रद्धालु पहुंचे। देखें वीडियो:

 

January 16, 15:05

मौनी अमावस्या स्नान के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ की तैयारियां

पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति में पहले से ही 6 करोड़ से अधिक श्रद्धालु हिस्सा ले चुके हैं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 जनवरी को मौनी अमावस्या स्नान की तैयारियों में जुट गए हैं। सरकार को इस शुभ दिन प्रयागराज में 8-10 करोड़ श्रद्धालुओं के जुटने की उम्मीद है। सीएम ने मोबाइल नेटवर्क कवरेज को बढ़ाने और सभी क्षेत्रों में बिजली, पेयजल और स्वच्छता की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया है।

January 16, 15:05

कुंभ में सुरक्षित और स्वस्थ यात्रा सुनिश्चित कर रहा पूर्वोत्तर रेलवे

पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के वाराणसी डिवीजन ने चल रहे महाकुंभ में आने वाले तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज रामबाग और झूंसी रेलवे स्टेशनों पर 24 घंटे ऑब्जर्वेशन रूम और स्पेशल मेडिकल केयर सुविधाओं की व्यवस्था की है।

January 16, 09:54

कड़ाके की ठंड के बीच श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में लगाई पवित्र डुबकी

 

 

January 16, 09:48

संगम में डुबकी लगाएंगे अमिताभ बच्चन? एक्स पोस्ट ने बढ़ाई चर्चा

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया एक्स पर महाकुंभ को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने लिखा, 'महाकुंभ स्नान भव :'। कयास लगाए जा रहे है कि बिग बी कुंभ में सन्ना करने आ सकते हैं।'

 

January 16, 09:48

महाकुंभ में आज दिखेगा गायक शंकर महादेवन का जलवा

महाकुंभ 2025 के दौरान पूरे भारत से 5,000 से अधिक कलाकार यहां आएंगे। 16 जनवरी को भव्य उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड सिंगर शंकर महादेवन गंगा पंडाल में विशेष प्रस्तुति देंगे जिससे एक सांस्कृतिक उत्सव की शुरुआत होगी।

January 16, 09:48

10 देशों के प्रतिनिधि आज लगाएंगे डुबकी

महाकुंभ की झलक पाने के लिए 10 देशों का 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बुधवार शाम संगम नगरी पहुंचा। आज गुरुवार को 10 देशों का 21 सदस्यीय दल संगम में पवित्र डुबकी लगाएगा। अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल में फिजी, फिनलैंड, गुयाना, मलेशिया, मॉरीशस, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, त्रिनिदाद और टोबैगो और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के प्रतिनिधि शामिल हैं।

Live Updates

January 16, 09:48

महाकुंभ: त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान के लिए लाखों लोग जुटे

45 दिवसीय महाकुंभ के चौथे दिन श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम में 6 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर 3.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालु यहां पहुंचे थे।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap