महाकुंभ एक धार्मिक पर्व है। लाखों लोग इस दौरान आस्था की डुबकी लगाते हैं। अगले साल जनवरी में प्रयागराज में महाकुंभ है। श्रद्धालु महाकुंभ की तैयारियों में जुटे हुए हैं। महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन में तैनात पुलिसकर्मियों और सुरक्षाबलों के जवानों को शराब और नॉनवेज से दूर रखने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश की सरकार महाकुंभ से पहले कई तरह से तैयारियां कर रही है। मेले में आने वाले लोगों के लिए रास्ते बनाए जा रहे हैं, प्रयागराज शहर को सुंदर बनाया जा रहा है और प्रशासनिक अमले को भी चुस्त-दुरुस्त किया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की पुलिस और महाकुंभ में ड्यूटी देने वाले जवानों को एक खास ट्रेनिंग दी जा रही है।
इस बार प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ से पहले उन पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है जो शराब पीते हैं और नॉनवेज खाते हैं। ऐसा करने की वजह यह है कि माघ मेले में रहने के दौरान वे शराब या मांस का सेवन करें। प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 को पौष पूणिमा के दिन महाकुंभ की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में पुलिसवालों को कई प्रकार के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं, ताकि वे कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं का पूरी तरह से ध्यान रख सकें।
40 हजार जवानों को मिलेगी ट्रेनिंग
इन पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दिला रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रभारी अतुल सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक 1,500 पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। कुल 40 हजार पुलिसकर्मियों को ट्रेंनिंग दी जाएगी। SSP कुंभ राजेश द्विवेदी का कहना है, 'पुलिसकर्मी महाकुंभ में 'आस्था के सेवक' बनकर काम कर सकें इसके लिए उन्हें प्रेरणा दी जा रही है। सुरक्षा बनाए रखने के साथ-साथ पुलिस का ध्यान तीर्थ यात्रियों के स्वागत में भी होगा ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो सके। पुलिस मेस में भोजन पूरी तरह से शाकाहारी बन रहा है। सभी कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वे भक्तों की आस्था का सम्मान करते हुए काम करें और उसके साथ-साथ वे शराब और नॉनवेज से दूरी बनाए रखें।'
प्रयागराज पहुंचे महोबा के हेड कांस्टेबल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि हम यहां पुलिस ड्यूटी करने नहीं बल्कि सेवा करने के लिए आए हैं और इस सेवा के भाव से हमें कुंभ क्षेत्र में पहुंचने वाले हर पुलिसकर्मी के साथ मित्रता का भाव रखना है।