logo

ट्रेंडिंग:

महाकुंभ का हुआ आगाज, क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल? कैसा रहेगा आज का मौसम

आज से महाकुंभ का आगाज हो गया है। ऐसे में उद्घाटन वाले दिन बारिश होगी या नहीं इसको लेकर मौसम विभाग ने अपडेट जारी किया है।

Prayagraj Mahakumbh 2025 weather update

प्रयागराज में बारिश में भीगते भक्त, Image Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

Mahakumbh 2025 Weather Update: दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ का आगाज आज से हो गया है। करीब डेढ़ महीने तल चलने वाले इस कुंभ मेला में देश-दुनिया से करीब 35 करोड़  श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। प्रयागराज में यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है। साथ ही मेला क्षेत्र में उमड़ी भीड़ के बीच लोगों की सुरक्षा के लिए आरएएफ, पुलिस और सीआरपीएफ की टीमें तैनात की गई हैं। 

 

इस बीच प्रयागराज में, सभी की निगाहें आसमान पर टिकी हैं क्योंकि हर किसी के मन में यह सवाल घूम रहा है कि अगर उद्घाटन वाले दिन बारिश हो गई तो क्या होगा? बता दें कि आज महाकुंभ नगर के विभिन्न स्नान घाटों पर करीब 2 करोड़ श्रद्धालुओं के पवित्र स्नान करने की उम्मीद है। संभागीय आयुक्त विजय विश्वास पंत ने बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

 

आज कैसा रहेगा प्रयागराज का मौसम?

रविवार को आसमान में घना कोहरा छाया हुआ था। दोपहर 12 बजे के आसपास 4 से 5 घंटे तक बूंदाबांदी होती रही, जिससे तैयारियों में बाधा आई। ऐसे में पहले दिन प्रयागराज में मौसम कैसा रहेगा इसका मौसम विभाग ने अनुमान जताया है। सोमवार (13 जनवरी) के पूर्वानुमान के अनुसार, आज बारिश की कोई संभावना नहीं है लेकिन देर रात/सुबह के समय कुछ इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

 

वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि दिन और रात का तापमान 19-21 डिग्री सेल्सियस और 10-12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। इसके अलावा बुधवार (14 जनवरी) को देर रात/सुबह के दौरान घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसी तरह, शुक्रवार और शनिवार को भी देर रात/सुबह के दौरान अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

 

चाय और अन्य सामान बेचने वाले विक्रेताओं की बढ़ी परेशानी

पिछले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की वर्षा हुई। आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश से तीर्थयात्रियों के लिए चाय और अन्य सामान बेचने वाले विक्रेताओं को दिक्कतें आ रही है।

 

बात करें दिल्ली-NCR की तो यहां अभी भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार में कोल्डवेव का दौर जारी है। वहीं, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर में बर्फबारी देखने को मिल रही है। 

दिल्ली, पंजाब और हिमाचल का क्या हाल?

दिल्ली की बात करें तो आज और 14 जनवरी को मौसम साफ रहने की उम्मीद है। धूप खिल सकती है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का कहर जारी है। स्थानीय मौसम विभाग ने बताया कि 14 जनवरी की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है। मौसम विभाग ने पंजाब में अगले 4 दिनों तक मौसम खराब रहने का अलर्ट जारी किया है। बारिश के साथ ठंडी हवाएं चल सकती है। 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap