logo

ट्रेंडिंग:

महायुति के शपथ ग्रहण समारोह में ऐसा क्या हुआ कि दर्ज हो गए 13 FIR?

दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में 5 दिसंबर को आयोजित हुए महायुति सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कुल 12 लाख रुपये की चीजें चोरी हो गईं।

Gold Chains, Phones Items Worth Rs 12 Lakh Stolen in Maharashtra swearing ceremony

महायुति शपथ ग्रहण समारोह, Image credit: PTI

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के 12 दिनों बाद यानी 5 दिसंबर को महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आजाद मैदान में आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ली, जबकि एकनाथ शिंदे, अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

 

इस कार्यक्रम में आम जनता की भीड़ उमड़ी तो वहीं चोरों ने भी अपना डेरा जमाया। आजाद मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के दौरान चोरों ने सोने की चेन, मोबाइल फोन और नकदी सहित कम से कम 12 लाख रुपये की चीजे चोरी की। 

13 FIR दर्ज

कम से कम 13 लोगों ने पुलिस को अपनी कीमती सामान चोरी होने की सूचना दी। पुलिस ने इन मामलों में 13 लोगों की शिकायत दर्ज की है। कई लोग चोरी की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे और इन शिकायतों के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 303(2) के तहत अब तक 13 FIR दर्ज की है। 

 

बड़ी हस्तियों ने लिया था भाग

बता दें कि इस भव्य समारोह में शीर्ष राजनीतिक हस्तियों के साथ-साथ उद्योग जगत की हस्तियों ने भी भाग लिया था। आयोजक स्थल और उसके आस-पास के इलाकों में 4 हजार से अधिक पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था की थी। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रमुख अतिथियों में शामिल थे। इसके अलावा महायुति गठबंधन के 40,000 से अधिक समर्थक भी शामिल हुए। 

 

कैसे उड़ा ले गए कीमती सामान और लाखों रुपये

पुलिस के अनुसार, चोरी उस समय हुई जब लोग आयोजन स्थल के गेट नंबर दो से बाहर निकल रहे थे। चोरों ने बड़ी भीड़ का फायदा उठाया और सोने की चेन, मोबाइल फोन और पर्स सहित कीमती सामान चुरा लिया। एक अधिकारी ने बताया, 'सोने की चेन, फोन और पर्स चुराने वाले चोरों ने गेट नंबर दो से कार्यक्रम से बाहर निकलने वाले लोगों का फायदा उठाया। पुलिस स्टेशन और क्राइम ब्रांच के कर्मचारी आरोपियों को पकड़ने के लिए काम कर रहे हैं।'

 

आजाद मैदान पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और संदिग्धों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। पुलिस वर्तमान में अपराधियों की पहचान करने में मदद के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

Related Topic:#Maharashtra politics

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap