बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदुओं पर हो रहे हमलों और बांग्लादेशी नेताओं द्वारा भारत पर की जा रही बयानबाजी को लेकर सियासत जारी है। बांग्लादेश में चिंताजनक हालात पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान सामने आया है। सीएम बनर्जी ने कहा, 'बांग्लादेश में जो हो रहा है वह ठीक नहीं है। अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है। उपद्रवी दंगे कर रहे हैं, लेकिन हम ऐसी कोई टिप्पणी ना करें जिसका असर भारत में हो।'
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कुछ बांग्लादेशी नेताओं के बयानों को लेकर बांग्लादेश का आड़े हाथों लिया। बांग्लादेश को सख्त नसीहत हेते हुए ममता ने कहा कि अगर आप हमारे क्षेत्र पर कब्जा करने की कोशिश करेंगे तो हम क्या चुपचाप बैठकर लॉलीपॉप खाते रहेंगे।
बांग्लादेशी नेताओं को कड़ी फटकार लगाई
सीएम ममता यही नहीं रुकीं। उन्होंने पश्चिम बंगाल विधानसभा में बोलते हुए बांग्लादेश और उसके नेताओं को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि वहां अल्पसंख्यकों पर अत्याचर हो रहा है। सीएम ने इसपर गहरी चिंता जताई।
दरअसल, कुछ बांग्लादेशी नेताओं ने अपने बयानों में कहा है कि बांग्लादेश का बंगाल, बिहार और ओडिशा पर वैध दावे हैं। विधानसभा में बोलते हुए ममता बनर्जी ने लोगों से शांत रहने और बांग्लादेश के भड़काऊ बयानों पर प्रतिक्रिया ना करने की अपील की। बंगाल की मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि उनका राज्य पश्चिम बंगाल भारत सरकार द्वारा लिए गए किसी भी फैसले का समर्थन करेगा।
समुदायों से मिलकर काम करने का आग्रह
उन्होंने पश्चिम बंगाल में तनाव को रोकने के लिए समुदायों से मिलकर काम करने का आग्रह किया और इस बात पर जोर दिया कि राज्य धार्मिक और सांप्रदायिक सीमाओं से ऊपर उठकर बांग्लादेश की स्थिति के खिलाफ सामूहिक विरोध प्रदर्शन में शामिल रहा है।
राज्य सरकार चुप नहीं बैठेगी
सीएम ने कहा, 'किसी ने कोलकाता पर कब्जा करने की बात कही। कुछ ने फिर से पश्चिम बंगाल, बिहार और ओडिशा की वापसी की मांग करने की धमकी दी है। अगर कोई कोलकाता या बंगाल पर कब्जा करने आएगा तो राज्य सरकार चुप नहीं बैठेगी।' मुख्यमंत्री ममता ने साफ शब्दों में कहा कि एक है।
उन्होंने कहा, हम दंगा नहीं चाहते हैं। यह उत्तर प्रदेश नहीं है कि मैं आपको बैन कर दूं लेकिन आपसे अपील करती हूं कि यहां सही तरीके से रहिए। कुछ फर्जी वीडियो वायरल किए जा रहे हैं। एक खास राजनीतिक दल ऐसा कर रहा है। राजनीति मत कीजिए। वहां हमारे दोस्तों को नुकसान होगा।'
बांग्लादेश में दम नहीं है
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आप कर रहे हैं कि आप बंगाल, बिहार और ओडिशा पर कब्जा कर लेंगे। आपमें वह दम नहीं है और हम क्या बैठकर लॉलीपॉप खाएंगे? इसके बारे में सोचो भी मत। भारत अखंड है। हम सब एक हैं। हमारा बांग्लादेश की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है।