logo

बांग्लादेश में हिंदुओं पर संकट! मोदी सरकार के साथ खड़ी हुईं ममता दीदी

बांग्लादेश में हिंदू उत्पीड़न के मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चिंता जाहिर की। उन्होंने इस मुद्दे पर केंद्र के रुख का भी समर्थन किया।

Mamata Banerjee Reacts To Attacks On Hindus In Bangladesh

ममता बनर्जी, Image Credit: PTI

बांग्लादेश इस समय अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। देश में बढ़ती हिंसा का शिकार सबसे अधिक हिंदुओं को बनाया जा रहा है। तनाव के बीच इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) के भिक्षु चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की गिरफ्तारी भी हो गई हैं।

 

पड़ोसी देश में हिंदुओं पर बढ़ते हमलों पर भारतीय नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। नेताओं ने नरेंद्र मोदी सरकार और अंतरराष्ट्रीय निकायों से तत्काल हस्तक्षेप करने का आह्वान किया है। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी गुरुवार को इस मुद्दे पर अपना समर्थन व्यक्त किया। 

'केंद्र के साथ खड़ी है मेरी सरकार'

ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार इस मुद्दे पर केंद्र के साथ खड़ी है। विधानसभा में इस मुद्दे को संबोधित करते हुए ममता ने कहा, 'हम नहीं चाहते कि किसी भी धर्म को नुकसान पहुंचे। मैंने यहां इस्कॉन से बात की है। चूंकि यह दूसरे देश से संबंधित है, इसलिए केंद्र सरकार को उचित कार्रवाई करनी चाहिए। हम इस मुद्दे पर उनके साथ खड़े हैं।'

 

इससे पहले बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी और वरिष्ठ नेता सौगत रॉय ने हमलों की निंदा करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि बांग्लादेश में जो हुआ वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। केंद्र सरकार को निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए।

गिरिराज सिंह ने की निंदा

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी हिंसा की निंदा करते हुए बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को 'कट्टरपंथियों के चंगुल में' बताया। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र से हस्तक्षेप करने का आग्रह करते हुए कहा कि हिंदुओं पर हमले और धार्मिक नेताओं की गिरफ्तारी अमानवीय और अस्वीकार्य है।

 

सिंह ने विपक्षी नेताओं पर इस मुद्दे की अनदेखी करने का आरोप लगाया और सांप्रदायिक हिंसा से निपटने में दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। बता दें कि सोमवार को बांग्लादेश पुलिस ने ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास इस्कॉन भिक्षु चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को गिरफ्तार किया।

'प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं'

भारत के विदेश मंत्रालय ने भिक्षु को जमानत न दिए जाने पर 'गहरी चिंता भी जताई और बांग्लादेश से अपने अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि हम इस मामले में सरकार द्वारा अपनाए गए सही रुख के साथ खड़े हैं। 

 

हालांकि, विपक्षी नेताओं ने सरकार के दृष्टिकोण की आलोचना की। कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कूटनीतिक प्रयासों पर सवाल उठाते हुए कहा कि 'भारत का अपने पड़ोस में प्रभाव कम हो रहा है। प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं जबकि बांग्लादेश में हिंदू उत्पीड़न का सामना कर रहे हैं?'

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap