'तंबाकू खाने से कैंसर होता है,यह जानलेवा है', यह विज्ञापन आपने खूब देखा और पढ़ा होगा। उत्तर प्रदेश में राम जियावन नाम के एक शख्स की जान तंबाकू ने ले ली। उनकी मौत कैंसर से नहीं, तंबाकू थूकने की कोशिश में हुई है। सुल्तानपुर में बस जब शनिवार को सुल्तानपुर पहुंची, तभी यह हादसा हो गया है।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक बस लखनऊ से आजमगढ़ की ओर जा रही थी। तभी बीही गांव के पास यह हादसा हो गया। बस कंडक्टर हरिश्चंद्र तिवारी के मुताबिक शख्स तंबाकू चबा रहा था। जब थूकने के लिए उसने बस का दरवाजा खोला, उसका पांव फिसल गया और चलती गाड़ी से बाहर जा गिरा। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
अस्पताल पहुंचने से पहले मौत
मृतक शख्स का नाम राम जियावन था, वह चिनहट का रहने वाला था। उसकी उम्र 60 साल थी। जैसे ही हादसे की सूचना मिली, स्थानीय पुलिस और यूपी एक्सप्रेस वे विकास प्राधिकरण के अधिकारी मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में लोग अस्तपताल लेकर भागे लेकिन मौत हो गई।
पुलिस में हैं बेटे और बहू
स्थानीय पुलिस ने कहा है कि मृतक के परिवार में बेटा और बहू हैं। दोनों पुलिस कांस्टेबल हैं और उन्होंने लिखित में दिया है कि वे मामले में आगे कोई कार्रवाई या जांच नहीं चाहते हैं। पुलिस इस केस में प्रारंभिक जांच करेगी। पीड़ित परिवार का कहना है कि यह एक हादसा है, जो हुआ है, वह दुखद है।
पुलिस कर रही है केस की छानबीन
दुर्घटना से हुई मौतों में पुलिस जांच करती है। पुलिस ने सहयात्रियों से भी इस प्रकरण में पूछताछ की है। मृतक पेशे से किसान था और लखनऊ से आजमगढ़ स्थित अपने गांव जा रहा था। हादसा कैसे हुआ, दूसरी वजहें क्या थीं, इसे लेकर जांच जारी है।