महाराष्ट्र के कुर्ला में एक अनियंत्रित बस ने 30 लोगों को कुचल दिया, वहीं 6 लोगों की मौत हो गई। 3 लोगों ने कुचले जाने के बाद मौके पर ही दम तोड़ दिया था, 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी थे। शिवसेना विधायक दिलीप लांडे ने बताया है कि यह हादसा कैसे हुआ है।
शिवसेना विधायक दिलीप लांडे ने दावा किया है कि बस का ब्रेक फेल हो गया था, जिसकी वजह से डरकर ड्राइवर ने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया और 30 लोग कुचले गए। घायलों को इलाज के लिए नजीदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई घायल गंभीर रूप से जख्मी हैं।
दिलीप लांडे ने कहा, 'कुर्ला स्टेशन से निकली एक बस का ब्रेक फेल हो गया और ड्राइवर ने बस का नियंत्रण खो दिया। ड्राइवर डर गया और ब्रेक दबाने की जगह उसने एक्सीलेटर दबा दिया। बस तेज रफ्तार से आगे बढ़ गई। ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ है।'
लोग क्या बोल रहे हैं?
घटना पर मौजूद लोगों ने कहा है कि बस ड्राइवर नशे में था। वह बस को कंट्रोल नहीं कर सका और उसने लोगों को ही कुचल दिया। राज्य परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर भरत जाधव ने कहा कि प्रथम दृष्टया बस के ब्रेक ठीक हैं। हादसे की विवेचना की जाएगी।
बस का रूट क्या था?
यह बस कुर्ला स्टेशन से रवाना हुई थी। अंधेरी में इसका स्टॉपेज था। जैसे ही बस एसजी बारवे रूट पर पहुंची, महज 100 मीटर में ही अनियंत्रित हो गई। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने कहा कि बस फुटपाथ से जा टकराई, जिसकी वजह से लोग कुचले गए, 30 से 40 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं और सोलोमन बिल्डिंग के RCC पोल से जा टकराई।
पुलिस के मुताबिक क्या हैं मृतकों के आंकड़े?
पुलिस कमिश्नर (जोन 5) गणेश गावड़े ने कहा, 'चार लोगों की मौत हो गई है, और 25 अन्य घायल हैं। घायलों का इलाज कुर्ला के भाभा अस्पताल और सायन अस्पताल में किया जा रहा है। जांच चल रही है।'
एक अन्य अधिकारी ने दावा किया है कि टक्कर के बाद बस की खिड़कियां टूट गईं थीं। लोगों ने ड्राइवर को बस से उतारकर पीटा। मृतकों की पहचान आफरीन शाह, अनम शेख, कनिश कादरी, और शिवम कश्यप के तौर पर हुई है।
हर तरफ लाशें पड़ी थीं
घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि वे समझ ही नहीं पाए कि हुआ क्या था। रॉयल स्वीट्स के पास कुछ लोग खड़े थे,तभी एक बस तेज रफ्तार से कई गाड़ियों को कुचलते, पैदल लोगों को टक्कर मारते बुद्ध कॉलोनी में घुस गई। लोगों ने दौड़कर ड्राइवर को बाहर निकाला। आसपास लाशें पड़ी थीं। कई लोग घायल थे। लोगों ने आनन-फानन में घायलों को अस्पताल भेजा।
कुछ लोगों ने कहा कि बस के लड़ने के बाद धमाके जैसा कुछ हुआ। बस ने पैदल चल रहे लोगों को कुचला, कुछ ऑटो रिक्शा और कारों को भी कुचलती आगे बढ़ गई। आसपास लाशें थीं। घायलों को ऑटो रिक्शा से ही भाभा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।