नई दिल्ली स्थित ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में शनिवार को आग लग गई। मौके पर दमकल की 14 गाड़ियां भेजी गई हैं। जानकारी के मुताबिक बीडी मार्ग पर स्थित इस अपार्टमेंट में राज्यसभा सांसदों के आवास हैं। संसद भवन से ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट की दूरी महज 200 मीटर है। मौके पर दमकल की टीमें आग बुझाने में जुटी हैं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी है?
बताया जा रहा है कि इमारत में ग्राउंड प्लोर से आग लगी। देखते ही देखते कई प्लोर तक फैल गई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में धुएं का गुबार काफी दूर तक दिख रहा है। पीएम मोदी ने पांच साल पहले 2020 में इस इमारत का उद्घाटन किया था। मौजूदा समय में इसमें कई राज्यसभा सांसद रहते हैं।
यह भी पढ़ें: बिहार: बड़ा निराला है राजनीति का खेल, जो टिकट बांटता था, उसी का टिकट कटा
दमकल विभाग के एडीओ भूपेंद्र ने बताया कि दोपहर में करीब 1:22 बजे हमें पंडित पंत मार्ग के पास स्थित ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में आग लगने की सूचना मिली। ऊंची इमारत होने की वजह से हमने तुरंत टीटीएल समेत 14 गाड़ियां मौके पर भेजीं। अधिकांश नुकसान स्टिल्ट फ्लोर पर हुआ है। ऊपरी मंजिलों को बाहर से नुकसान पहुंचा है। आग पर काबू पा लिया गया है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
'मेरी पत्नी और बेटी झुलस गईं'
ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट के रहने वाले विनोद ने बताया कि उनका तीसरी मंजिल पर फ्लैट है। वहां उनका कुत्ता फंस गया। उनकी बेटी की शादी भी कुछ महीने में होने वाली है, जो भी गहने, सोना और कपड़े खरीदे थे, वह सब अंदर ही है। विनोद ने आगे बताया कि उनकी पत्नी और दो बेटियां आग में झुलस गई हैं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
टीएमसी के राज्यसभा सांसद साकेत गोखले ने एक्स पर लिखा, 'दिल्ली के बीडी मार्ग स्थित ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में भीषण आग। सभी निवासी राज्यसभा सांसद हैं। यह इमारत संसद भवन से 200 मीटर की दूरी पर है। 30 मिनट से कोई दमकल की गाड़ी नहीं आई। आग अब भी लगी है और बढ़ती जा रही है। बार-बार कॉल करने के बावजूद दमकल गाड़ियां गायब हैं।'
दीवाली से पहले दमकल विभाग अलर्ट
टीएमसी के राज्यसभा सांसद ने घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियों के देरी से पहुंचने का आरोप लगाया है। उधर, डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर एके मलिक का कहना है कि दीवाली के मद्देनजर विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। 19 और 20 अक्टूबर को सभी कर्मचारी ड्यूटी पर रहेंगे। सभी की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं। हमने 17 जगह की पहचान की है, जहां हमारी गाड़ियां पार्क की गई हैं। त्योहार में जाम के कारण हमारे पहुंचने का टाइम बढ़ जाता है। इससे बचने के लिए ही 17 जगहों पर गाड़ियां खड़ी की हैं।