जवानी में ही सर के बालों का गिरना और गंजापन आज की युवा पीढ़ी के लिए आम समस्या बन गई है। यह वजह है कि बाजार में कंपनियां बाल उगाने के लिए तेल, शैंम्पू, विग और अन्य प्रोडक्ट्स को ग्राहकों को दावा करते हुए बेच रही हैं। आजकल गंजेपन के इलाज का सोशल मीडिया पर तमाम नुस्खे बताए जाते हैं। लोग इन नुस्खों का धड़ल्ले से अपना भी रहे हैं, चाहे वह नुस्ख सही हो या गलत।
लोगों के गंजेपन के दूर करने का दावा करते हुए ऐसा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। दरअसल, सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें 20 रुपये में गंजेपन का सटीक इलाज किया जाने का दावा किया गया। देखते ही देखते वीडियो में बताए पते पर गंजे लोगों का हुजूम पहुंच गया। मौके पर सैकड़ों लोगों की कतारें लग गई। लोग लाइन में लगकर बालों की 20 रुपये दवाई अपने सिर पर लगवाने लगे।
मेरठ का है मामला
यह मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का है, जहां सिर पर बाल लगवाने के लिए भीड़ जमा हो गई। लोगों को पूरा यकीन था कि 20 रुपये की दवा और 300 रुपये के तेल से उनके गंजे सिर पर बाल उग आएंगे। देखते ही देखते भीड़ इतनी हो गई कि लोगों को टोकन देकर लाइन में लगाना पड़ गया।
बाल उगाने से पहले इलाके में प्रचार किया
मेरठ के लिसाड़ी गेट की समय कॉलोनी में शौकत बैंक्वेट हॉल में सलमान और अनीस नाम के दो शख्स अपने साथियों के साथ बाल उगाने की दवा लेकर मेरठ पहुंचे थे। इन लोगों ने दावा किया है कि दवा और उनका तेल लगाने से सिर पर बाल उग आएंगे। शौकत बैंक्वेट हॉल में दवा लगाने से पहले सलमान और अनीस ने इलाके में जमकर प्रचार किया।
दिल्ली में दवा बेचने का प्लान
जानकारी के मुताबिक, सलमान और अनीस का रविवार और सोमवार को मेरठ में दवा बेचने के बाद मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दिल्ली में दवा बेचने का प्लान है। दवा लगाने से पहले लोगों को बताया गया कि जिसे भी अपने बालों पर दवा लगवानी है वो पहले बाल मुडवां लें।
नाई की दुकानों पर भी भीड़
इसके बाद बाल उगाने की आस में लोग नाई की दुकानों पर पहुंचने लगे और चंद समय में ही नाई की दुकानों पर भी भीड़ लग गई। स्थिति को देखते हुए नाईयों को बैंक्वेट हॉल में ही बुलवा लिया गया और उन्होंने लोगों के वहीं बात काटे। हालांकि, 20 रुपये की दवाई और 300 रुपये का तेल लोगों के लुक को शानदार बनाने वाले बालों पर कितना असर करेगा यह तो समय ही बताएगा।