पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच केंद्र और कई राज्य स्तरों पर हाई लेवल मीटिंग का दौर जारी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीएसएफ के महानिदेशक, सीआईएसएफ के महानिदेशक और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने सीमा की मौजूदा स्थिति और हवाईअड्डों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। दूसरी तरफ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साउथ ब्लॉक में सीडीएस जनरल अनिल चौहान, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और रक्षा सचिव आरके सिंह के साथ मीटिंग की।
पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने अगरतला स्थित अपने आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक की। यह बैठक बांग्लादेश सीमा पर सतर्कता बढ़ाने के उद्देश्य से बुलाई गई थी।
हाई अलर्ट पर गुजरात के सीमावर्ती जिले
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने भी अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपातकालीन परिचालन केंद्र में मीटिंग की। इसके अलावा सशस्त्र बलों के अधिकारियों से मुलाकात भी की। यह भी आश्वासन दिया कि सशस्त्र बलों को ऑपरेशन के दौरान किसी भी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: 'हम कुछ नहीं कर सकते', सिंधु जल संधि पर वर्ल्ड बैंक ने क्या कहा?
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने बताया कि बैठक का उद्देश्य राज्य में कार्यरत सरकारी विभागों, सशस्त्र और अर्धसैनिक बलों के बीच बेहतर समन्वय बनाना था। बैठक में पुलिस और सीमावर्ती जिलों के कलेक्टरों के अलावा सेना, नौसेना, वायु सेना, सीमा सुरक्षा बल और तटरक्षक बल के अधिकारी मौजूद रहे हैं।
गुजरात सरकार की एक विज्ञप्ति के मुताबिक कच्छ, बनासकांठा, पाटन और जामनगर जिले की सीमा पाकिस्तान से लगती है। इन्हें हाई अलर्ट पर रखा गया है। सीएम ने सभी जिला अधिकारियों से आवश्यक वस्तुओं और ईंधन का भंडार करने को कहा है।
पंजाब में IAS और PCS की छुट्टियां रद्द
हाई अलर्ट के बीच पंजाब में भी बैठकों का दौर जारी रहा। शुक्रवार को सरकार ने आईएएस और पंजाब सिविल सेवा (पीसीएस) अधिकारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है। पंजाब के कार्मिक सचिव गुरप्रीत कौर सपरा ने कहा कि मौजूदा स्थिति और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली की तैयारियों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
कोई भी अधिकारी मुख्य सचिव की मंजूरी के बिना किसी भी तरह की छुट्टी पर नहीं जाएगा। न ही अपनी तैनाती का स्थान छोड़ेगा। बता दें कि गुरुवार को पठानकोट, मोहाली, जालंधर, अमृतसर और होशियारपुर समेत कई शहरों में ब्लैकआउट था।
राजस्थान में भी मीटिंग का दौर जारी
राजस्थान के सीएम भजनलाल ने भी बैठक की। मीटिंग में डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा, मंत्री सुमित गोदारा और जोगाराम पटेल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन राठौर, मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक यूआर साहू मौजूद रहे। सीएम ने जैसलमेर में ड्रोन हमलों के बारे में जानकारी भी हासिल की।
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान में शुरू हो गया युद्ध? कब मानी जाएगी जंग की शुरुआत
राजस्थान में भी सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा अधिकारियों को बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर समेत सीमावर्ती जिलों को 5-5 करोड़ रुपये जारी करने का आदेश दिया गया है। पाकिस्तान सीमा से सटे जिलों में एसडीआरएफ की तैनाती का निर्देश भी दिया गया है। फलौदी, जोधपुर और हनुमानगढ़ को 2.50 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता जारी की जाएगी।
फडणवीस बोले- सुरक्षा बल अलर्ट मोड पर
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी एक सिक्योरिटी मीटिंग बुलाई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पुलिस, तटरक्षक और नौसेना अलर्ट मोड पर हैं। सभी एसओपी का पालन किया जा रहा है। उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि आंतरिक सुरक्षा पर एक समीक्षा बैठक बाद में बुलाई जाएगी।