logo

'दोनों एक हैं, अदाणी की जांच नहीं करा सकते मोदी', राहुल ने फिर कसा तंज

नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी किसी भी हाल में गौतम अदाणी की जांच नहीं करवा सकते हैं क्योंकि कोई अपनी जांच नहीं करवा सकता है।

rahul gandhi and priyanka gandhi

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, Photo: PTI

राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी अदाणी के मुद्दे पर अभी भी हमलावर है। कांग्रेस के नेता लगातार मांग कर रहे हैं कि गौतम अदाणी पर लगे आरोपों की जांच करने के लिए संयुक्त संसदीय समिति (JPC) का गठन किया जाए। संसद में राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी सांसदों ने मानव शृंखला बनाई और अपना विरोध दर्ज कराया। इस मौके पर राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज सकते हुए कहा कि वह अदाणी की जांच करवा ही नहीं सकते हैं। नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी कभी भी गौतम अदाणी की जांच नहीं करा सकते क्योंकि इस जांच का मतलब उनके खिलाफ जांच करना होगा। 

 

इस संसद सत्र की शुरुआत से ही विपक्ष लगातार हमलावर है। विपक्षी की मांग है कि मणिपुर सिंह, संभल विवाद और अदाणी पर लगे आरोपों पर चर्चा की जाए। 25 नवंबर को शुरू हुआ यह सत्र 20 दिसंबर तक चलना है लेकिन अभी तक हर दिन संसद की कार्यवाही बाधित हुई है। सरकार का कहना है कि वह चर्चा के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष चर्चा करना ही नहीं चाहता है। वहीं, समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस जैसे दल विपक्ष के इस विरोध प्रदर्शन से खुद को अलग किया हुआ है।

 

क्या बोले राहुल गांधी?

 

जांच कराने की मांग से जुड़े एक सवाल पर राहुल गांधी ने मीडियाकर्मियों से कहा, 'आप अपनी ही जांच कराओगे कभी? मोदी जी अदाणी जी की जांच कभी नहीं करा सकते क्योंकि अगर वह कराएंगे तो वह अपनी ही जांच कराएंगे। मोदी-अदाणी एक हैं, वे दो नहीं हैं।' राहुल गांधी और कांग्रेस के नेताओं ने 'मोदी-अदाणी एक हैं, अदाणी सेफ है' के नारे लगाए और टीशर्ट और जैकेट पहने भी नजर आए। इन नेताओं की टीशर्ट और जैकेट पर भी यही नारा लिखा हुआ था। इन सांसदों के प्रदर्शन के दौरान वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी भी नजर आईं।

 

इस मामले पर TMC सांसद कीर्ति आजाद ने कहा, 'हर पार्टी की अपनी रणनीति है लेकिन फ्लोर पर हम एख हैं। हर पार्टी के अपने मुद्दे हैं। पिछले पांच साल से पश्चिम बंगाल की सरकार को फंड नहीं दिया गया है। हम इस पर चर्चा करना चाहते हैं। देश में खाद की कमी है। बेरोजगारी, महंगाई और बांग्लादेश की स्थिति है और सरकार इन चीजों के बारे में कुछ नहीं बोल रही है। बांग्लादेश की स्थिति हर दिन खराब होती जा रही है।'

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap