मध्य प्रदेश के झाबुआ में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। सीमेंट से लदी एक ट्रॉली ट्रक, एक इको वैन पर पलट गई, जिसमें कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई घायल हैं। यह हादसा रात में करीब 3 बजे के आसपास हुआ है। झाबुआ के एसपी पद्म विलोचन शुक्ला ने हादसे के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि 9 लोगों की मौत हुई हैं, वहीं 2 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। यह हादसा मेघनगर के पास हुआ है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत
हादसे के वक्त इकोवैन में करीब 11 लोग सवार थे, जिनमें से 9 लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया। मेघनगर तहसील के पास संजेली रेलवे क्रॉसिंग के करीब यह हादसा हुआ है।
हादसा कैसे हुआ?
जहां हादसा हुआ है, वहां अभी एक रेलवे एवरब्रिज बन रहा है। जैसे ही ट्रक ब्रिज पर चढ़ा, संतुलन बिगड़ा और वहीं पास में खड़ी एक इको वैन पर ट्रक पलट गया। एक ही परिवार के 9 लोग हादसे में मारे गए।
यह खबर अपडेट की जा रही है, घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है।