मुंबई एयरपोर्ट ने हाल ही में 'पॉफेक्ट' (Pawfect) नाम से एक नई पहल शुरू की है। इस पहल के तहत अब वीकेंड पर कुत्तों को तैनात किया जाएगा ताकि वह घबराए और चिंतित यात्रियों को कम्फर्ट दे सकें। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, इस पहल में टर्मिनल 2 पर 9 प्यारे कुत्तों को तैनात किया गया है। यह सभी कुत्ते डिपार्चर से पहले यात्रियों का स्वागत करेंगे। बता दें कि सभी 9 कुत्ते ट्रेनिंग लिए हुए है। इनमें गोल्डन रिट्रीवर, एक माल्टीज, एक शिह त्ज़ु, एक ल्हासा अप्सो, एक लैब्राडोर और एक हस्की शामिल है। ये कुत्ते शुक्रवार से रविवार तक दोपहर 3 से 1 बजे के बीच टर्मिनल 2 के डिपार्चर एरिया, जिसमें डोमेस्टिक लेवल 3 और इमिग्रेशन एरिया में मौजूद रहेंगे।
कौन-कौन से नस्ल के हैं कुत्ते?
मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (एमआईएएल) के प्रवक्ता ने कहा, 'इसमें कई नस्लों के कुत्ते शामिल हैं, जैसे कि गोल्डन रिट्रीवर, माल्टीज, बचाए गए हस्की, शिह त्ज़ु, ल्हासा अप्सो, लैब्राडोर और अन्य। सभी को विशेष रूप से यात्रियों का तनाव कम करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है।'
वीडियो को देख क्या बोले यूजर्स?
मुंबई एयरपोर्ट के आधिकारिक हैंडल ने एक्स पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है। इसमें कैप्शन लिखा है कि 'मुंबई एयरपोर्ट 'पॉफ़ेक्ट' पहल। यात्रा के तनाव को दूर करने और एयरपोर्ट के अनुभव को मजेदार बनाने के लिए तैयार है।' इसमें आगे लिखा है कि शुक्रवार से रविवार तक, दोपहर 3 बजे से रात 11 बजे के बीच, ये प्यारे कुत्ते टर्मिनल 2 पर यात्रियों का स्वागत करने के लिए तैनात रहेंगे।'
इसके एक वायरल वीडियो में कुत्ते के झुंड को कई यात्रियों से मिलते हुए देखा गया। कई बच्चे इन कुत्तों को प्यार कर रहे थे। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पहल की सराहना की। एक यूजर ने लिखा, 'बेहद शानदार पहल! यह कुत्तों और यात्रियों दोनों के अंदर एक पॉजिटिविटी लाएगी। साथ ही एयरपोर्ट पर फ्लाइट के लेट होने पर मूड को सही करने के भी काम आएगी। एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'मुंबई एयरपोर्ट की यह एक शानदार पहल है! यात्रा को कम तनावपूर्ण और अधिक आनंददायक बनाने के लिए कुत्तों को लाना एक अच्छा आइडिया है।