'कांग्रेस की नहीं मेरी गलती है कि जाति जनगणना नहीं करा पाया'- राहुल
देश
• NEW DELHI 25 Jul 2025, (अपडेटेड 25 Jul 2025, 6:08 PM IST)
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का कहना है कि जब देश में कांगेस की सरकार थी लेकिन जाति जनगणना नहीं हो पाई तो यह उनकी गलती है। राहुल गांधी ने जाति जनगणना को राजनीतिक भूकंप बताया है।

राहुल गांधी, Photo Credit: PTI
कांग्रेस पार्टी के सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जाति जनगणना को बड़ा बयान दिया है। शुक्रवार को राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में यानी 2004 से 2014 के बीच जाति जनगणना नहीं हो पाई तो इसमें कांग्रेस की नहीं खुद उनकी ही गलती है। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि अब उन्होंने अपनी यह गलती सुधारने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। राहुल गांधी ने जाति जनगणना के मुद्दे को 'राजनीतिक भूकंप' करार देते हुए कहा कि इसने देश की राजनीतिक जमीन को हिलाकर रख दिया है। इसी कार्यक्रम में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कहा कि वह उनसे मिले हैं और उनमें कोई दम नहीं है।
दिल्ली में कांग्रेस की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का नाम 'ओबीसी भागीदारी न्याय सम्मेलन' था। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत तमाम वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए। इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि देश में दलित, पिछड़ा, आदिवासी, अल्पसंख्यक वर्ग की आबादी कुल मिलाकर करीब 90% है लेकिन जब बजट बनने के बाद हलवा बांटा जा रहा था, तो वहां 90% की आबादी का कोई नहीं था।
यह भी पढ़ें- PM मोदी के विदेशी दौरों के लिए सरकार ने 5 साल में 362 करोड़ खर्च किए
राहुल ने बताया कहां कमी रह गई?
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘ओबीसी भागीदारी न्याय सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं 2004 से राजनीति कर रहा हूं। जब मैं अपना मूल्यांकन करता हूं तो पाता हूं कि कहीं अच्छा काम किया तो कहीं कमी भी रह गई। आदिवासियों, दलितों और अल्पसंख्यकों की बात हो, मुझे अच्छे नंबर मिलने चाहिए। महिलाओं के मुद्दे पर मुझे अच्छे नंबर मिलने चाहिए लेकिन मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो एक बात स्पष्ट दिखती है कि एक चीज में कमी रह गई थी। यह एक गलती मैंने की, वह यह है कि ओबीसी वर्ग के हितों की रक्षा जिस तरह से करनी थी, वह मैंने नहीं की। इसका कारण यह है कि आपके मुद्दे मुझे उस समय गहराई से समझ नहीं आए थे।'
मैं अपने काम के बारे में सोचता हूं कि मैंने कहां ठीक काम किया और कहां कमी रह गई, तो मुझे 2-3 बातें दिखती हैं।
— Congress (@INCIndia) July 25, 2025
⦁ जमीन अधिग्रहण बिल
⦁ मनरेगा
⦁ भोजन का अधिकार
⦁ ट्राइबल बिल
⦁ नियामगिरी की लड़ाई
ये सारे काम मैंने ठीक किए।
जहां तक आदिवासियों, दलितों, महिलाओं के मुद्दे हैं,… pic.twitter.com/wt3jPixvm9
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रहे राहुल गांधी ने कहा, 'दलितों की कठिनाइयों को समझना आसान है। आदिवासियों के मुद्दे भी आसानी से समझ आ जाते हैं लेकिन ओबीसी की मुश्किलें या मुद्दे आसानी से नहीं दिखते। मुझे अफसोस यह है कि अगर मुझे आपके इतिहास और मुद्दों के बारे में ज्यादा मालूम होता तो मैं उसी वक्त (कांग्रेस के सत्ता में रहते) जाति जनगणना करा देता। वह समय निकल गया लेकिन मेरी गलती है। यह कांग्रेस की गलती नहीं, मेरी गलती है।'
यह भी पढ़ें: PM मोदी के कार्यकाल के 4,077 दिन पूरे, टूट गया इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड
जाति जनगणना को राजनीतिक भूकंप बता रहे राहुल गांधी
उन्होंने जाति जनगणना के मुद्दे का उल्लेख करते हुए कहा, ‘यह राजनीतिक भूकंप है, जिसने हिंदुस्तान की राजनीतिक जमीन को हिला दिया है। इसका झटका आपको लगा नहीं है लेकिन काम हो गया है।’ राहुल गांधी ने आगे कहा, '21वीं सदी डेटा की सदी है। मोदी जी डेटा के बारे में बोलते रहते हैं। पहले जिस देश के पास तेल होता था, उसे शक्तिशाली माना जाता था। आज का तेल डेटा है। डेटा कंपनियों के पास होता है, तेलंगाना सरकार के पास जो डेटा आया है उसका कोई मुकाबला नहीं है। आज हम तेलंगाना में एक मिनट में बता सकते हैं कि राज्य के सभी कॉरपोरट समूहों के प्रबंधन में कितने ओबीसी और दलित हैं।'
18 साल से ऊपर हमारे जितने भी नौजवान हैं, वो सभी वोटर लिस्ट में आने चाहिए। घर-घर जाकर वोटर्स को मजबूत करो।
— Congress (@INCIndia) July 25, 2025
आज ही चुनाव आयोग का नया नोटिफिकेशन आया है कि Special Intensive Revision (SIR) सिर्फ बिहार में नहीं, पूरे देश में किया जाएगा।
ये गरीबों को खत्म करना चाहते हैं, OBC, SC/ST… pic.twitter.com/O3JX9s7mi6
अपनी जिद के बारे में राहुल गांधी ने कहा, ‘आप मेरी बहन (प्रियंका गांधी) से पूछना कि मैं जब किसी बात के लिए मन बना लेता हूं तो मैं उससे पीछे हटता हूं या नहीं। मैं (जाति जनगणना से) पीछे हटने वाला नहीं हूं।' उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने ओबीसी का इतिहास मिटाया है। कांग्रेस नेता का कहना था कि दलित, आदिवासी और ओबीसी इस देश की ‘उत्पादक शक्ति’ हैं लेकिन इसका फल उन्हें नहीं मिल पा रहा है।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी और कीर स्टार्मर को पिलाई चाय, जानिए कौन हैं लंदन चायवाला?
SIR पर क्या बोले खड़गे?
बिहार में जारी स्पेशल इंटेसिव रिवीजन (SIR) का जिक्र करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, '18 साल से ऊपर हमारे जितने भी नौजवान हैं, वे सभी वोटर लिस्ट में आने चाहिए। घर-घर जाकर वोटर्स को मजबूत करो। आज ही चुनाव आयोग का नया नोटिफिकेशन आया है कि SIR सिर्फ बिहार में नहीं, पूरे देश में किया जाएगा। ये गरीबों को खत्म करना चाहते हैं, OBC, SC/ST और महिलाओं को वोटिंग का अधिकार देने के लिए RSS-BJP तैयार नहीं थी। आपको वोटिंग का अधिकार बाबा साहेब आंबेडकर, जवाहरलाल नेहरू की वजह से मिला। अब BJP वोटर लिस्ट को बदलकर लोगों से वोटिंग का अधिकार छीनना चाहती है।'
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap