logo

ट्रेंडिंग:

आंध्र प्रदेश सरकार ने भंग किया वक्फ बोर्ड, जानें क्यों लिया ऐसा फैसला?

आंध्र प्रदेश की सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए राज्य के वक्फ बोर्ड को भंग कर दिया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही नए बोर्ड का गठन किया जाएगा।

Andhra Pradesh Chief Minister Chandrababu Naidu Takes Big Step

चंद्रबाबू नायडू, Image Credit: PTI

आंध्र प्रदेश में एन चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली टीडीपी सरकार ने वक्फ बोर्ड को लेकर अहम फैसला लिया है। नायडू सरकार ने पिछली जगन मोहन सरकार द्वारा वक्फ बोर्ड के लिए जारी किए गए पहले के आदेशों को वापस ले लिया है। इसके अलावा नायडू सरकार जल्द ही एक नया बोर्ड गठित कर सकती है। 

 

राज्य के कानून और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री एन.मोहम्मद फारूक ने बताया कि इस संबंध में शनिवार को आदेश जारी कर दिया गया हैं। बता दें कि नायडू सरकार ने जीओ-47 को रद्द करते हुए जीओ-75 जारी किया है। साथ ही इसे वापस लेने के कई कारण भी बताए गए है। 

क्या है वापस लेने के कारण?

वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 को लेकर मुस्लिम संगठनों और विपक्षी दलों के बीच चल रहे विरोध के बीच राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है। दरअसल, राज्य सरकार का कहना है कि वाईएसआर कांग्रेस सरकार द्वारा गठित वक्फ बोर्ड मार्च 2023 से काम नहीं कर रहा है। इसमें सुन्नी और शिया समुदायों के विद्वानों और पूर्व सांसदों का कोई प्रतिनिधित्व नहीं है। आदेश में कहा गया है कि इससे वक्फ संचालन में ठहराव आ रहा है।

8 अगस्त को लोकसभा में पेश हुआ था विधेयक

सरकार ने यह फैसला ऐसे समय पर लिया है जब देश वक्फ बोर्ड और उसकी जमीनों को लेकर बहस चली हुई है। बता दें कि केंद्र सरकार ने 8 अगस्त को लोकसभा में वक्फ विधेयक पेश किया था और कहा था कि इस कानून का उद्देश्य वक्फ बोर्ड के काम को सुव्यवस्थित करना और वक्फ संपत्तियों का कुशल प्रबंधन सुनिश्चित करना है।

Related Topic:#Waqf Board

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap