logo

ट्रेंडिंग:

5 वक्त की नमाज, कुरान और पेपर; तहव्वुर राणा ने जेल में क्या मांगा?

तहव्वुर राणा से पिछले दो दिनों से एनआईए पूछताछ कर रही है। उसे नई दिल्ली में एनआईए के सीजीओ कॉम्प्लेक्स के एक बहुत ही सुरक्षित सेल में रखा गया है।

Tahawwur Rana। Photo Credit: Social Media

तहव्वुर राणा । Photo Credit: Social Media

तहव्वुर राणा को भारत लाए के बाद से उसे एनआईए को हैंडओवर कर दिया गया। एनआईए लगातार दूसरे 2008 में हुए 26/11 के हमले के बारे मे उससे पूछताछ कर रही है। तहव्वुर राणा को नई दिल्ली में एनआईए के सीजीओ कॉम्प्लेक्स के एक बहुत ही सुरक्षित सेल में रखा गया है।

 

उसके आस-पास सुरक्षाकर्मी हर वक्त तैनात रहते हैं। चौबीसों घंटे वह सुरक्षाकर्मियों की निगरानी में है।

 

एक अधिकारी ने बताया कि राणा को किसी भी तरह की विशेष सुविधा नहीं दी जा रही है। उसे एक आम गिरफ्तार आरोपी की तरह ही ट्रीट किया जा रहा है। हालांकि उसने  कुरान की प्रति मांगी थी, जो उसे दी गई। साथ ही वह दिन में  पांच बार नमाज़ पढ़ता है। अधिकारी ने कहा, 'उसे कुरान दी गई है और वह दिन में पांचों वक्त नमाज़ पढ़ता है।

 

यह भी पढ़ें: 'ऐसा वकील हो जो मेरा फायदा ना उठाए', तहव्वुर ने NIA कोर्ट ने की मांग

 

पेन और पेपर की मांग की

राणा ने कलम और कागज की भी मांग की थी, जो उसे दे दिया गया है। लेकिन सुरक्षा एजेंसियां पूरी निगरानी रख रही हैं कि वह इसका गलत उपयोग न करे, यानी कि वह खुद को नुकसान न पहुंचाए। इसके अलावा उन्होंने कोई और मांग नहीं की है।

 

कानूनी और स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं

अदालत के आदेशानुसार, राणा को हर दूसरे दिन दिल्ली लीगल सर्विसेज अथॉरिटी (DLSA) द्वारा नियुक्त वकील से मिलने की अनुमति है। साथ ही, उसका  हर 48 घंटे में मेडिकल चेकअप भी किया जा रहा है। अधिकारी ने कहा, 'सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन हो रहा है, जैसे किसी और गिरफ्तार आरोपी के साथ होता है।'

 

अमेरिका से लाया गया भारत

तहव्वुर राणा को हाल ही में अमेरिका से भारत लाया गया है।  दिल्ली की अदालत ने NIA को उसकी 18 दिन की कस्टडी दी है, जिसके बाद उसे शुक्रवार सुबह NIA मुख्यालय लाया गया। अब उससे लगातार पूछताछ की जा रही है।

 

26/11 साजिश में भूमिका की जांच

NIA की एक विशेष टीम राणा से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि 26/11 हमलों में उसकी वास्तविक भूमिका क्या थी। यह हमला आज से 16 साल पहले देश पर एक बड़ा आतंकी हमला था, जिसकी यादें लोगों के जहन में आज भी ताजा हैं।

 

हेडली से बातचीत और दुबई कनेक्शन की जांच

पीटीआई के सूत्रों के मुताबिक जांचकर्ता राणा से डेविड कोलमैन हेडली (जिसका वास्तविक नाम दाऊद गिलानी है) के साथ हुई बातचीत के आधार पर सवाल कर रहे हैं। हेडली इस हमले की साजिश में शामिल था और फिलहाल अमेरिका की जेल में बंद है।

 

राणा से यह भी पूछा जा रहा है कि हमले से पहले वह किन-किन लोगों से मिला था, खासतौर पर दुबई में एक व्यक्ति से जिसकी भूमिका पर संदेहास्पद है कि उसे हमले की जानकारी थी।

 

यह भी पढ़ें: वे 9 चेहरे जिन्होंने पाकिस्तान से बैठकर की मुंबई हमले की प्लानिंग

 

ISI और लश्कर-ए-तैयबा से संबंधों की जांच

64 वर्षीय राणा कनाडा का नागरिक है और मूल रूप से  पाकिस्तान का रहने वाला है। उस पर शक है कि उससे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI और लश्कर-ए-तैयबा से संबंध थे। शक है कि इसी संगठन ने 26/11 हमलों को अंजाम दिया था।

 

नई जानकारी मिलने की उम्मीद

NIA को उम्मीद है कि राणा से पूछताछ के दौरान जो जानकारी मिलेगी, खासकर हमले से ठीक पहले भारत में जो उसने उत्तर और दक्षिण के कई हिस्सों में ट्रेवल किया था, वह इस केस की सच्चाई को सामने लाने में मददगार हो सकता है।

 

26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमले (जिसे 26/11 हमले कहा जाता है) ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। इन हमलों में 166 लोगों की मौत हुई थी और सैकड़ों घायल हुए थे। इन हमलों के पीछे पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ था। इस साजिश में कई लोग शामिल थे, जिसमें एक नाम है तहव्वुर हुसैन राणा का, जो अब फिर से जांच एजेंसी के निशाने पर है।

Related Topic:#Tahawwur Rana

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap