साल 2008 के मुंबई हमलों ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। मुंबई में 60 घंटे तक गोलीबारी और धमाके की गूंज सुनाई देती रही। इस हमले में 166 लोगों की जान गई थी और सैकड़ों घायल हुए थे। आज भी देश इस घटना को भूल नहीं पाया है। इस आतंकी हमले में शामिल 10 आतंकियों में से 9 को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। वहीं, अजमल कसाब को जिंदा पकड़ा गया जिसे बाद में फांसी दी गई। बता दें कि मास्टरमाइंड और साजिशकर्ताओं में केवल 10 आतंकी शामिल नहीं थे जो हमले के लिए सीधे मुंबई भेजे गए थे, बल्कि पाकिस्तान में बैठे कई बड़े चेहरे भी शामिल थे जिन्होंने साजिश रचने, मदद करने, ट्रेनिंग देने और आंतकियों को निर्देश देने में मदद की थी। वहीं, तहव्वुर राणा को भारत वापस लाया गया है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इस हमले में कौन-कौन शामिल था और आज वे कहां-कहां है?

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जो पाकिस्तान में बैठकर रच रहे थे साजिश...
- हाफिज मुहम्मद सईद उर्फ 'तायाजी'
- जकी-उर-रहमान लखवी
- साजिद माजिद उर्फ वासी
- इलियास कश्मीरी
- अब्दुर रहमान हाशिम सईद उर्फ मेजर अब्दुर रहमा उर्फ पाशा
- ISI के दो अधिकारी
- डेविड कोलमैन हेडली
- तहव्वुर हुसैन राणा
यह भी पढ़ें: हेलीकॉप्टर क्रैश में मारे गए सीमेंस के CEO अगस्टिन एस्कोबार की कहानी
मुंबई हमले के 9 नामजद प्रमुख आरोपी कहां-कहां?
डेविड कोलमैन हेडली
अमेरिकी नागरिक और लश्कर-ए-तैयबा का एजेंट था। हमले से पहले मुंबई आकर टारगेट्स की रेकी यानी जासूसी करता था। अभी अमेरिका में सजा काट रहा है। अमेरिकी कोर्ट ने हेडली को 2013 में 35 साल की सजा दी यानी 2048 तक वह जेल में रहेगा। हेडली ने इस शर्त पर लश्कर और ISI के बारे में अमेरिका को बताया था कि वे उसे भारत को प्रत्यर्पित नहीं करेंगे। इस वजह से भारत के बार-बार अनुरोध करने पर भी हेडली को नहीं सौंपा गया है।
तहव्वुर हुसैन राणा
कनाडा मूल का पाकिस्तानी नागरिक था और शिकागो में अपना बिजनैस चला रहा था। राणा ने हेडली की मदद की और लॉजिस्टिक सपोर्ट दिया। राणा को 10 अप्रैल को अमेरिका से भारत लाया गया। विशेष कोर्ट में पेशी के बाद राणा को तिहाड़ भेजा गया। राष्ट्रीय जांच एजेंसी उसके खिलाफ केस करेगी।

हाफिज मुहम्मद सईद उर्फ 'तायाजी'
लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा का प्रमुख है। इसी ने हमले की प्रेरणा और राणनीतिक समर्थन दिया था। इस समय यह पाकिस्तान में नजरबंद है और भारत की कई एजेंसियों की वॉन्टेड लिस्ट में शामिल है।
जकी-उर-रहमान लखवी
लश्कर-ए-तैयबा का ऑपरेशन चीफ रहा। इसने मुंबई हमले की योजना और ट्रेनिंग कैप्स चलाया था।
साजिद माजिद उर्फ वासी
हमले के वक्त पाकिस्तान से आतंकियों को फोन पर निर्देश देने वाला हैंडलर वासी ही था। अजमल कसाब के बयान में इसका नाम सामने आया था।
इलियास कश्मीरी
आतंकी संगठन हरकत-उल-जिहाद-इस्लामी का प्रमुख है। इसके अल-कायदा से भी संबंध रहे है। मुंबई हमले में रणनीतिक मदद दी थी। हालांकि, कश्मीरी के 2011 में ड्रोन हमले में मारे जाने की खबर सामने आई थी।
अब्दुर रहमान हाशिम सईद उर्फ मेजर अब्दुर्रहमान उर्फ 'पाशा'
यह पूर्व ISI अधिकारी है और यह डेविड हेडली का हैंडलर था जो भारत में रेकी मिशन के दौरान डेविड की मदद करता था।

यह भी पढ़ें: 125% नहीं, 145% लगा है ट्रंप का टैरिफ, चीन बोला- 'आखिर तक लड़ेंगे'
ISI अफसर - मेजर इकबाल उर्फ मेजर अली
भारत में आतंकवादी गतिविधियों के लिए प्लानिंग और इंटेलिजेंस सहयोग देने का आरोप है।
ISI अफसर - मेजर समीर अली उर्फ मेजर समीर
लश्कर-ए-तैयबा को सीधा तकनीकी और लॉजिस्टिक सहयोग देने में शामिल था।
बता दें कि इनमें से अधिकांश आरोपी आज भी पाकिस्तान में खुले घूम रहे हैं या राजनीतिक सुरक्षा में है। भारत ने संयुक्त राष्ट्र और इंटरपोल के माध्यम से कई बार इनकी घोषित आतंकवादी के रूप में मान्यता और प्रत्यपर्ण की मांग की है। अमेरिका ने भी कई पर इनाम घोषित किए हैं।