logo

ट्रेंडिंग:

हाई कोर्ट ने पलटा CIC का फैसला, नहीं दिखाई जाएगी PM मोदी की डिग्री

दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा है कि पीएम मोदी की डिग्री नहीं दिखाई जाएगी। सीआईसी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी को इसके लिए आदेश दिया था।

Narendra Modi । Photo Credit: PTI

नरेंद्र मोदी । Photo Credit: PTI

दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) के उस आदेश को रद्द कर दिया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री दिखाने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी को आदेश दिया गया था। जस्टिस सचिन दत्ता ने यह आदेश दिया। हालांकि, अभी निर्णय की विस्तृत कॉपी नहीं आई है। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने इस मामले में 2017 में सीआईसी के आदेश के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में अपील की थीइस आदेश में 1978 के बीए के छात्रों के रिकॉर्ड दिखाने की अनुमति दी गई थीदावा किया गया था कि इसी साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी परीक्षा पास की थीइस आदेश पर पहली सुनवाई के दिन 24 जनवरी 2017 को रोक लगा दी गई थी

 

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता दिल्ली यूनिवर्सिटी की तरफ से कोर्ट में पेश हुए थे और कहा था कि सीआईसी द्वारा दिए गए आदेश को रद्द किया जा सकता है। सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि यूनिवर्सिटी को कोर्ट कोर्ट को डिग्री दिखाने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन रिकॉर्ड को सार्वजिनक तौर पर नहीं दिखाया जा सकताउन्होंने कहा कि सूचना के अधिकार का उपयोग सिर्फ अपनी जिज्ञासा के लिए नहीं किया जा सकता।

 

यह भी पढ़ेंः सैयदा हमीद ने ऐसा क्या कहा जो भड़क गए CM हिमंता? पूरा मामला समझिए

 

वहीं, दूसरी तरफ आरटीआई आवेदक नीरज की तरफ से सीनियर एडवोकेट संजय हेगड़े ने कहा कि इस तरह की सूचनाएं आमतौर पर कोई भी यूनिवर्सिटी नोटिस बोर्ड, यूनिवर्सिटी की वेबसाइट या यहां तक कि न्यूज पेपर में भी पब्लिश करती हैउन्होंने तुषार मेहता के उस तर्क का भी विरोध किया और कहा कि यह कोई ऐसी सूचना नहीं है जिसे सार्वजनिककिया जा सके

क्या है मामला?

RTI ऐक्टिविस्ट नीरज कुमार ने एक आरटीआई एप्लीकेशन डाली थी जिसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी में 1978 में बीए की परीक्षा देने वाले सभी छात्रों के नाम, रोल नंबर, अंक और रिजल्ट की सूचना की मांग की गई थीदिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट्रल पब्लिक इन्फॉर्मेशन अधिकारी (सीपीआईओ) ने इसे इस आधार पर मना कर दिया था क्योंकि यह तीसरे पक्ष की सूचना दिए जाने से संबंधित है

CIC ने 2016 में दिया था आदेश

इसके बाद आरटीआई एक्टिविस्ट ने इसे सीआईसी के सामने पेश किया। 2016 में पारित किए गए आदेश में सीआईसी ने कहा, 'मामले की जांच करके कमीशन का मानना है कि किसी छात्र के एजुकेशन से संबंधित मामले से संबंधित सूचना पब्लिक डोमेन की चीज है और इसलिए संबंधित पब्लिक अथॉरिटी को इस सूचना को दिया जाना चाहिए' सीआईसी ने कहा था कि सभी विश्वविद्यालय सार्वजनिक प्रतिष्ठान हैं और डिग्री से संबंधित सूचनाएं विश्वविद्यालय के रजिस्टर में मौजूद होता है, जो कि एक पब्लिक डॉक्युमेंट है

 

यह भी पढ़ें- ED आई तो TMC विधायक दीवार कूदकर भागे, फोन नाली में फेंका, हुए गिरफ्तार

2017 में हुई थी पहली सुनवाई

2017 में पहली सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट के सामने दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कहा था कि कुल छात्रों की संख्या, जिन्होंने उस साल परीक्षा दी थी, उनमें से कितने पास हुए और कितने फेल हुए यह सूचना देने में विश्वविद्यालय को कोई परेशानी नहीं है, लेकिन हर एक छात्र के बारे में सूचना को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है

Related Topic:#Narendra Modi

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap