प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से फोन पर बात की। उन्होंने मस्क से प्रौद्योगिकी एवं नवाचार के क्षेत्र में भारत और अमेरिका के बीच सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की। एलन मस्क टेस्ला के मालिक के अलावा इस समय अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेहद करीबी हैं। ट्रंप प्रशासन में अच्छा-खासा प्रभाव होने की वजह से उनकी उपयोगिता काफी बढ़ गई है।
पीएम मोदी ने मस्क से बात करने के बाद इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'एलन मस्क से बातचीत के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इनमें इस साल की शुरुआत में वॉशिंगटन डीसी में हमारी बैठक के दौरान शामिल किए गए विषय भी शामिल रहे। हमने प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की।'
यह भी पढ़ें: विदेशी छात्रों से US को कितनी कमाई, 3.78 लाख अमेरिकियों को मिल रहा काम
साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध- मोदी
मोदी ने कहा, 'भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।' मस्क को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले प्रशासन में सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक माना जाता है। मस्क सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) का नेतृत्व कर रहे हैं जिसका उद्देश्य सरकारी खर्चे में कटौती एवं सरकारी कर्मचारियों को कम करना है।
फरवरी में मस्क से हुई थी मुलाकात
बता दें कि फरवरी में मस्क ने वॉशिंगटन के ब्लेयर हाउस में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में उन्होंने नवाचार, अंतरिक्ष वस्तार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और विकास जैसे क्षेत्रों में भारत और अमेरिका के बीच सहयोग को मजबूत करने पर बात की थी।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने वाले सावधान, एयरपोर्ट पर फोन और लैपटॉप भी चेक हो सकता है
वहीं, पीएम मोदी और एलन मस्क की बातचीत के बाद विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है। मंत्रालय ने कहा कि पीएम मोदी और मस्क ने उभरती प्रौद्योगिकियों, उद्यमिता और सुशासन में सहयोग को गहरा करने के अवसरों पर चर्चा की।