अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार बनने के बाद से ही अमेरिका में लगातार इमिग्रेशन नियमों में बदलाव किए जा रहे है। एक तरफ वीजा नियम कड़े कर दिए गए हैं तो दूसरी तरफ अमेरिका आने वाले यात्रियों के लिए नए ट्रेवल एडवाइजरी जारी हो गए है। कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन (CBP) अधिकारी आपके फोन, लैपटॉप तक को चेक कर सकती हैं। ऐसे में अगर आप अमेरिका जाने का प्लान कर रहे हैं तो इन बातों को गांठ बांध लें नहीं तो लेने के देने पड़ जाएंगे। अगर आप अमेरिका ट्रैवल की प्लानिंग करते हैं तो CBP अधिकारियों को आपके फोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जांच करने का अधिकार है। यह तलाशी बिना किसी वांरट या विशेष कारण के हो सकती है और यह सभी यात्रियों पर लागू होगी, चाहे वे वीजा धारक, ग्रीन कार्ड धारक या अमेरिकी नागरिक ही क्यों न हों।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की सनक में किया विमान हाईजैक, पैसेंजर ने मार दी गोली
पासवर्ड करना होगा शेयर
अगर CBP अधिकारी आपको डिवाइस का पासवर्ड देने के लिए कहते हैं तो आपको बिना सवाल किए पासवर्ड शेयर करना होगा। पासवर्ड देने से इनकार करने पर वीजा धारकों को अमेरिका में एंट्री से बैन किया जा सकता है। वहीं, अमेरिकी नागरिकों को प्रवेश से नहीं रोका जा सकता है लेकिन उनके डिवाइस जब्त हो सकते हैं।
CBP अधिकारी दो तरह से यह तलाशी कर सकते है। एक बेसिक और दूसरा एडवांस। एडवांस तलाशी में डिवाइस से डेटा कॉपी करने से लेकर उसकी गहन जांच करना शामिल होगा। वहीं, बेसिक सर्च में अधिकारी को अपना पासवर्ड दिया है या अगर आपका डिवाइस अनलॉक है तो वे मौके पर आपके डिवाइस की जांच कर सकते हैं। अगर संदेह हुआ तो CBP अधिकारी आपका डिवाइस 5 दिन के लिए अपने पास रख सकती है। डिवाइस के सर्च के लिए यह डिवाइस अधिकारी के पास रह सकता है।
यह भी पढ़ें: 'बंधकों को छोड़ने को तैयार अगर...', इजरायली बमबारी के आगे झुका हमास!
CBP अधिकारियों का नाम और बैज नंबर नोट करें
आने वाले यात्रियों को CBP अधिकारियों का नाम और बैज नंबर नोट करना चाहिए। पूछे गए सवालों का डॉक्युमेंटेशन कराना चाहिए। पूछताछ के दौरान किए गए सवालों का ट्रांसक्रिप्ट भी यात्री अपने पास रख सकती है। इसके अलावा यात्रा से पहले अपने डेटा का बैकअप लें और संवेदनशील जानकारी को क्लाउट पर स्टोर करें या डिवाइस से हटाएं। कम से कम डेटा और एप्स मोबाइल फोन में रखकर यात्रा करें। अगर आपका डिवाइस जब्त होता है तो उसकी रसीद लें और फॉलो-अप करें। बता दें कि अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन (ACLU) और CBP की वेबसाइट पर यात्रियों के अधिकारों और प्रक्रिया की जानकारी दी गई है।
यह भी पढ़ें: पंजाब में 14 अटैक का आरोपी, 5 लाख का इनामी हैप्पी पासिया US में अरेस्ट
अधिकार और कानूनी जानकारी
तलाशी के दौरान आप चुप रह सकते हैं लेकिन सहयोग न करने से मुश्किलें बढ़ सकती हैं। CBP की वेबसाइट और अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन (ACLU) पर अपने अधिकारों की जानकारी को पढ़ें। संदेह होने पर यात्रा से पहले किसी इमिग्रेशन वकील से सलाह लें। CBP नियम बदल सकते हैं, इसलिए यात्रा से पहले उनकी आधिकारिक वेबसाइट (cbp.gov) या अमेरिकी दूतावास की साइट जांचें।