हरियाणा में नायब सिंह सैनी सरकार ने विभागों का आवंटन कर दिया है। आईएएस अधिकारी राजेश खुल्लर फिर एक बार सबसे पावरफुल अधिकारी के रूप में उभर कर आए हैं. पिछली खट्टर सरकार में भी खुल्लर सीएमओ में काफी पावरफुल रहे हैं।
अब नायब सरकार में सीएम के मुख्य प्रधान सचिव के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रहे राजेश खुल्लर को सर्वाधिक 21 महकमों की जिम्मेदारी दी गई है। जिसमें बिजली, गृह, स्वास्थ्य, उद्योग, लोक संपर्क, लेबर, जेल, जन स्वास्थ्य टाउन कंट्री प्लानिंग, सहित अन्य महत्त्वपूर्ण महकमे शामिल हैं।
सरकार में प्रधान सचिव के तौर पर कार्यरत आईएएस अधिकारी अरुण गुप्ता को फूड एवं सप्लाई, हाउसिंग फॉर ऑल, खनन, परिवहन, शहरी स्थानीय निकाय सहित 9 विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। जबकि आईएएस अधिकारी साकेत कुमार को कृषि, पशुपालन, पंचायत व महिला एवं बाल विकास सहित आठ विभागों की जिम्मेदारी दी गई है।
कई जिलों में डीसी रह चुके यशपाल डिप्टी प्रिंसिपल सेक्रेटरी-टू-सीएम के तौर पर उच्च शिक्षा , माध्यमिक शिक्षा और खेल सहित सात महकमे संभालेंगे।
जबकि सुधांशु गौतम ओएसडी के तौर पर सीएम की घोषणाएं , राहत कोष, वक्फ बोर्ड और सरकारी घरों के आवंटन जैसे विभाग संभालेंगे।
एचसीएस अधिकारी विवेक कालिया और राकेश संधू ओएसडी के तौर पर सीएम विंडो का काम देखेंगे.