कुछ दिन पहले ही कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिसका आरोप पाकिस्तान के आतंकी संगठनों पर है। पहलगाम हमले के बाद से भारत पाकिस्तान के बीच टकराव चल रहा है। इस हमले के बाद पाकिस्तान की एक और नापाक हरकत का खुलासा हुआ है। राजस्थान में इंटेलिजेंस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के एक जासूस को गिरफ्तार किया है। इंटेलिजेंस को शक है कि यह शख्स भारतीय सेना की खुफिया जानकारी पाकिस्तान को भेजता था। इस आरोपी के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट ऐक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
इंटेलिजेंस ने इस आरोपी को एक महीने पहले ही राजस्थान के जैसलमेर से डिटेन किया। आरोपी का नाम पठान खान बताया जा रहा है जिसकी उम्र 40 साल है। इंटेलिजेंस को शुरुआती जांच में पठान खान के खिलाफ कुछ जानकारी मिली जिसके बाद उसको गिरफ्तार कर लिया गया। पठान जैसलमेर के चांधना गांव के करमों गांव का रहने वाला है। वह 2013 में पाकिस्तान गया था, जहां वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के अधिकारियों के संपर्क में आया। इन अधिकारियों ने पठान खान को पैसे का लालच देकर उनके लिए काम करने के लिए तैयार कर लिया।
यह भी पढ़ें: विझिंजम बंदरगाह से हर साल बचेंगे 1500 करोड़ रुपये, हर खूबी जान लीजिए
पाकिस्तान के लिए जासूसी करता था?
पठान खान पर आरोप है कि वह राजस्थान में रहकर 2013 से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए काम कर रहा था। जब 2013 में वह पाकिस्तान गया था उस वक्त वहां उसे जासूसी की ट्रेनिंग दी गई। वह जैसलमेर के इलाके में भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़ी खुफिया जानकारी को सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान भेजता था। जिस इलाके में आरोपी पठान खान रहता है उस इलाके में भारतीय सेना अभ्यास करती है।
भारत की इंटेलिजेंस को शक था
भारत की इंटेलिजेंस को पठान खान पर पहले से शक था और एजेंसी उसकी निगरानी कर रही थी। पठान का जैसलमेर के नहरी इलाके में खेत है जहां पर वह अक्सर जाया करता था। इसी इलाके में सेना के जवान प्रैक्टिस करते हैं। एक महीने पहले उसके खेत से ही उसको डिटेन कर लिया था। भारत की एजेंसियों को शक है कि पठान सोशल मीडिया के जरिए खुफिया जानकारी पाकिस्तान को भेजता था। पठान से अभी पूछताछ जारी है और उसका मोबाइल जब्त कर लिया है। उसने पकड़े जाने से पहले ही मोबाइल का डेटा डिलीट कर दिया था। इस डेटा को रिकवर करने की कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: वोटर स्लिप से लेकर इलेक्टोरल रोल तक, EC ने किए 3 बड़े बदलाव
ISI को भेजता था तस्वीरें
अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, पठान खान सेना की और संवेदनशील इलाकों की फोटो और वीडियो पाकिस्तान को भेजता था। इस आरोपी के फोन से जानकारी निकालने की कोशिश की जा रही है। पठान खान से अब तक भारत की अलग-अलग एजेंसियों ने पूछताछ की है। इस मामले में पठान खान से अभी भी पूछताछ की जा रही है।