नए साल के जश्न की तैयारियों के बीच होटल, ढाबा, क्लब के ऑपरेटरों ने 30 और 31 दिसंबर के लिए एक दिन का बार लाइसेंस लेने के लिए आवेदन करना शुरू कर दिया है। इनकी संख्या पिछले साल के मुकाबले 100 से अधिक हो सकती है। बता दें कि पिछले साल 30 और 31 दिसंबर की रात शहर भर में 200 से अधिक एक दिन के बार लाइसेंस लिए गए थे। इस बार इनकी संख्या 300 से अधिक हो सकती है।
उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग ने उम्मीद जताई है कि इस बार 1 जनवरी के लिए भी बार और क्लब के ऑपरेटर से आवेदन आ सकते हैं। बता दें कि एक दिन के बार लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है। दरअसल, न्यू ईयर के दौरान लोग जश्न मनाने के लिए ज्यादा शराब पीते हैं। ऐसे में आपको पार्टियों में शराब परोसने के लिए एक दिन के बार लाइसेंस की आवश्यकता पड़ती है। इसी को देखते हुए होटल, रेस्तरां, क्लब, मैरिज हॉल और फार्महाउस में आयोजित सभी पार्टियों के लिए आयोजक आवेदन करते हैं।
पिछले साल की तुलना में इस साल कितने आए आवेदन?
बात करें दिसबंर 2023 की तो इस साल 228 आकस्मिक लाइसेंस जारी किए गए थे। इनमें से 30 और 31 दिसंबर को 200 से ज्यादा लाइसेंस दिए गए थे। दिसंबर में केवल इन लाइसेंस से 21 लाख 2 हजार रुपए का राजस्व शासन को मिला था। इस साल दिसंबर में अब तक 15 से ज्यादा एक दिन के लिए लाइसेंस दिए जा चुके हैं।
स्पेशल टीम तैयार की गई
आबकारी की 10 से ज्यादा टीमें 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक एक्टिव रहेगी। दरअसल, इन दिनों शराब पार्टियों का माहौल सबसे ज्यादा बना रहता है। देशभर में 10 से ज्यादा स्पेशल टीमें तैयार की गई हैं। क्रिसमस और नए साल पर विशेष अभियान चलाया जाएघा और होटल, रेस्तंरा, ढाबा में बिना अनुमति और लाइसेंस के ग्राहकों को शराब परोसने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एक दिन का बार लाइसेंस कैसे होता है जारी?
बार लाइसेंस दो कैटेगरी में जारी किए जाते हैं। यह कैटेगरी पार्टी के आकार पर निर्भर करती है। अगर पार्टी छोटे एरिया में हुई, तो 4 हजार रुपये के फीस पर लाइसेंस जारी किया जाएगा। वहीं, अगर भीड़ बड़ी है तो लाइसेंस 11,000 रुपये की फीस पर जारी किया जाएगा। यह लाइसेंस एक दिन के लिए वेलिड होंगे और यह तभी जारी किए जाएंगे जब आपने शराब उत्तर प्रदेश के भीतर से ही खरीदी हो। अगर आप दिल्ली या हरियाणा से शराब खरीदते हैं, तो आपको लाइसेंस जारी नहीं किया जाएगा। बिना लाइसेंस के शराब परोसने पर आयोजकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
पिछले साल न्यू ईयर के दौरान कितनी बिकी शराब?
एक्साइज डिपार्टमेंट का रिकॉर्ड बताता है कि दिल्ली में 31 दिसंबर, 2023 को शराब की 24 लाख बोतलों की रिकॉर्ड बिक्री हुई, जो 20222 की इसी तारीख की तुलना में 18 फीसदी अधिक है। खास बात तो यह है कि दिसंबर महीने के किसी भी एक दिन बेची गई शराब का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। आकंड़ों के अनुसार, नई साल की पूर्व संध्या यानी 31 दिसंबर को 24, 00, 726 शराब की बोतलें बेची गईं, जबकि 31 दिसंबर, 2022 को 20,30, 664 बोतलें बेची गईं, जो कि महीने के एक दिन में सबसे अधिक बिक्री का आंकड़ा है।