logo

ट्रेंडिंग:

एयर इंडिया हादसा: एक और शव बरामद, मरने वालों की संख्या 260 के पार

एयर इंडिया विमान हादसे में शव को खोजने का काम जारी है। लाशों के डीएनए टेस्ट की प्रक्रिया जारी है और विमान दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

ahmedabad plane crash debris । Photo Credit: PTI

अहमदाबाद प्लेन क्रैश का मलबा । Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

एयर इंडिया के विमान AI-171 के मलबे को हटाने और बचाव कार्य जारी है। इसमें से एक और शव बरामद किया गया है। यह विमान गुरुवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के 33 सेकंड बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यह लंदन जा रहा था।

 

अधिकारियों ने बताया कि यह शव विमान के पीछे वाले हिस्से में फंसा था। बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर का यह हिस्सा मेघानी नगर इलाके में एक मेडिकल कॉलेज के पास डॉक्टरों के हॉस्टल की छत में धंसा हुआ है।

 

इस हादसे में विमान रिहायशी इलाके में जा गिरा, जिससे जमीन पर भारी नुकसान हुआ और दर्जनों लोगों की मौत हो गई। अब तक इस हादसे में 260 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

 

यह भी पढ़ेंः ब्लैक बॉक्स मिला, सख्ती बढ़ी; Air India प्लेन क्रैश की ऐसे होगी जांच

विमान में 242 लोग थे सवार

दुर्घटनाग्रस्त एयर इंडिया विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक शामिल थे। इसके अलावा 12 क्रू मेंबर भी थे। इस हादसे में केवल एक ब्रिटिश नागरिक, विश्वास कुमार रमेश, जो सीट 11A पर बैठे थे, जीवित बचे हैं।

NSG की टीम तैनात

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, शनिवार सुबह राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की एक टीम को बचाव कार्य में मदद के लिए अहमदाबाद में तैनात किया गया। इस हादसे में अब तक 265 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि, NSG के पास इस मामले की जांच का कोई अधिकार नहीं है पर वे केंद्र और राज्य की जांच एजेंसियों की मदद कर रहे हैं।

कई एजेंसियां कर रही हैं जांच

हादसे की जांच के लिए कई एजेंसियां काम कर रही हैं, जिनमें विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB), नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA), अहमदाबाद क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस शामिल हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के अधिकारी भी शुक्रवार को घटनास्थल पर पहुंचे।

DNA जांच में तेजी

अधिकारियों ने घोषणा की है कि मलबे से बरामद शवों की DNA जांच को तेज किया जाएगा। इसे तीन दिन में पूरा करने का लक्ष्य है। इस दुखद हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, और बचाव कार्य अभी भी जारी हैं।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap