logo

ट्रेंडिंग:

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी

कुलगाम में नियंत्रण रेखा के पास कुछ आतंकी गतिविधियां नजर आईं थीं। सुरक्षाबलों ने उनके खिलाफ एक संयुक्त सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया, जिसमें एक आंतकी ढेर हो गया है।

Indian Army

भारतीय सेना। (Photo Credit: PTI)

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने आतंकवाद के खिलाफ दो अलग-अलग ऑपरेशन में बड़ी कार्रवाई की है। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अखाल क्षेत्र में रातभर चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया। भारतीय सेना की चिनार कोर ने शनिवार को कहा कि सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SoG) के संयुक्त अभियान में यह सफलता मिली है। 

चिनार कोर ने एक्स पर पोस्ट में कहा, 'ऑपरेशन अखाल, कुलगाम। रातभर रुक-रुक कर गोलीबारी हुई है। सतर्क सैनिकों ने नियंत्रित जवाबी कार्रवाई की है। आतंकियों को घेर लिया गया है। एक आतंकी ढेर हो गया है, ऑपरेशन अभी जारी है।'

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन महादेव के बाद ऑपरेशन शिवशक्ति, दो और आतंकी ढेर

पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास 2 आतंकी देखे गए 

30 जुलाई को पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास दो आतंकी देखे गए, वहीं कुछ संदिग्ध गतिविधियां नजर आईं। सेना ने एक संयुक्त ऑपरेशन किया, जिसके बाद आतंकियों ने हमला बोल दिया। दोनों तरफ से गोलीबारी की जा रही है। कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबरें सामने आ रही हैं।

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर पर राहुल गांधी और पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा?

आतंकियों ने पहले की गोलीबारी 

सेना की व्हाइट नाइट कोर के मुताबिक सीमा पर तारबंदी के पास दो व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं। सैनिकों ने चुनौती दी तो उनकी तरफ से गोलीबारी हुई। सेना ने हमले का मुंहतोड़ जवाब भी दिया। व्हाइट नाइट कोर ने X पर लिखा, 'पुंछ सेक्टर में तारबंदी के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधि देखी गई। जवाबी कार्रवाई में दोनों तरफ से गोलीबारी हुई है।'

Related Topic:#Jammu Kashmir News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap