LIVE: ऑल पार्टी मीटिंग खत्म, रिजिजू बोले- ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाकर पाकिस्तान की सेना LoC पर लगातार गोलीबारी कर रही है। बॉर्डर से सटे गांवों में हाई अलर्ट है।

ऑल पार्टी मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह। (Photo Credit: PTI)
भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर पाकिस्तान और PoK में बने 9 आतंकी ठिकानों को उड़ा दिया। यह पहलगाम अटैक का बदला था। आतंकी ठिकानों की तबाही से बौखलाई पाकिस्तान की सेना LoC पर बार-बार फायरिंग कर रही है और सीमा से सटे गांवों पर मोर्टार दाग रही है।
बुधवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने जानकारी दी थी। कर्नल सोफिया कुरैशी ने साफ कहा था कि किसी भी सैन्य या सिविल ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है, सिर्फ आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। आखिरी में जाते-जाते विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पाकिस्तान को चेताते हुए कहा था कि अगर कोई उकसावे वाली हरकत की तो उसका जवाब देने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं।
प्रेस ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा था, 'भारत ने सीमापार से होने वाले आतंकी हमलों को जवाब देने के अपने अधिकार का प्रयोग किया है। यह कार्रवाई नपी-तुली, गैर-उकसावे वाले और जिम्मेदारपूर्ण थी।'
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पल-पल की अपडेट के लिए बने रहेंः-
Live Updates
May 08, 13:47
100 से ज्यादा आतंकी मारे गएः ANI
न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि 7 मई को ऑपेशन दौरान में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। अभी भी ऑपरेशन जारी है, इसलिए आतंकियों की मौत का सही आंकड़ा अभी नहीं बताया जा सकता। सूत्रों ने बताया कि सरकार का कहना है कि पाकिस्तान में तब तक कोई कार्रवाई नहीं होगी, जब तक वह उकसाता नहीं है।
The government has stated that over 100 terrorists were killed in #OperationSindoor, and the count is still ongoing. The government also mentioned that Operation Sindoor is still underway, making it difficult to provide an exact number. Additionally, the government said that… pic.twitter.com/q1kme1vT68
— ANI (@ANI) May 8, 2025
May 08, 13:22
किरेन रिजिजू ने क्या कहा?
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि ऐसे समय में सभी राजनीतिक पार्टियों का एकजुट होना ही भारत की कामयाबी है। उन्होंने बताया कि राजनीतिक पार्टियों की चिंताओं को लेकर यह बैठक हुई थी। उसी पर चर्चा हुई। ऑपरेशन चल रहा है, इसलिए बहुत ज्यादा ब्रीफिंग नहीं दे सकते।
#WATCH | Delhi | After the all-party meeting, Union Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju says, "...Political parties are the voice of the people and the leaders speaking in one voice. I think it is also one of our successes... It is not good to tell about the continuation… pic.twitter.com/m8unS4wjtI
— ANI (@ANI) May 8, 2025
May 08, 12:47
ऑल पार्टी मीटिंग खत्म
ऑपरेशन सिंदूर पर हुई ऑल पार्टी मीटिंग खत्म हो गई है। मीटिंग के बाद राहुल गांधी ने कहा कि हमारा सरकार को पूरा समर्थन है। राहुल ने कहा कि कुछ मुद्दों पर सरकार ने चर्चा करने से मना कर दिया।
#WATCH | Delhi | After the all-party meeting, Congress MP and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi said, "We have extended our full support to the government. As Mallikarjun Kharge ji said, they (the government) said that there are a few things that we don't want to discuss." pic.twitter.com/MiFhaHoDLm
— ANI (@ANI) May 8, 2025
May 08, 11:23
ऑल पार्टी मीटिंग शुरू
ऑल पार्टी मीटिंग शुरू हो गई है। गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेता इस बैठक में मौजूद हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी हैं। इस मीटिंग में ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग दी जाएगी।
#WATCH | Centre holds all-party meeting to brief all political parties on #OperationSindoor pic.twitter.com/q96NZnhUY6
— ANI (@ANI) May 8, 2025
May 08, 11:01
ऑल पार्टी मीटिंग के लिए पहुंचे अमित शाह
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बुलाई गई ऑल पार्टी मीटिंग थोड़ी देर में शुरू होने वाली है। इस मीटिंग के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंच गए हैं। इस मीटिंग में सभी पार्टियों को ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग दी जाएगी।
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah arrives at the Parliament Annexe building for the all-party meeting called to brief all political parties on #OperationSindoor pic.twitter.com/h2r0eP6KsR
— ANI (@ANI) May 8, 2025
May 08, 10:50
टीएमसी सांसद बोले- सेना को सलाम
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर थोड़ी ही देर में ऑल पार्टी मीटिंग शुरू होने वाली है। इससे पहले टीएमसी सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा, 'हम सेना को सलाम करते हैं। हम सभी को एकजुट होना चाहिए। 140 करोड़ भारतीय आज गर्व महसूस कर रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर एक बेहतरीन ऑपरेशन था। हमें दुनिया में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई का नारा बुलंद करना चाहिए।'
#WATCH | Ahead of the all-party meeting called by the govt on #OperationSindoor today, TMC MP Sudip Bandyopadhyay says, "We salute the Armed Forces. We all must stand united. 140 crore Indians are feeling proud today. We will meet with the government today to discuss this.… pic.twitter.com/H386xNRfzj
— ANI (@ANI) May 8, 2025
May 08, 09:52
पंजाब पुलिस ने रद्द की छुट्टियां
तनाव को देखते हुए पंजाब पुलिस ने सभी अफसरों और पुलिसकर्मियों की छुट्टी को रद्द कर दिया है। वहीं, चंडीगढ़ में सभी मेडिकल स्टाफ की छुट्टियों को भी रद्द कर दिया गया है।
Punjab Police cancels leaves of all its officers and employees with immediate effect, says the Police department.
— ANI (@ANI) May 8, 2025
May 08, 09:43
पंजाब के 6 जिलों में स्कूल बंद
पाकिस्तान से तनाव के चलते बॉर्डर से सटे पंजाब के 6 जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि फिरोजपुर, पठानकोट, फजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरन तारन जिलों में सभी स्कूल गुरुवार को बंद रहेंगे।
May 08, 08:32
21 एयरपोर्ट 10 मई तक बंद
पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के बीच अमृतसर एयरपोर्ट को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार के आदेश के बाद उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत के 21 एयरपोर्ट्स को 10 मई तक बंद कर दिया गया है। यहां से अभी किसी तरह की कोई फ्लाइट नहीं चलेगी।
#WATCH | Amritsar | Sirivennela, ADCP-2 says, "As per the central government, 21 airports in the North and North-western India will remain shut till May 10. No flights will be operated from here..." https://t.co/cdnWvsRDKQ pic.twitter.com/xEmUgmNR8a
— ANI (@ANI) May 8, 2025
May 08, 07:47
गोलाबारी कर रही PAK सेना
ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाकर पाकिस्तान की सेना ने गुरुवार सुबह से ही LoC पर तोपखाने से गोलाबारी शुरू कर दी है।
#WATCH | Jammu and Kashmir: Visuals from villages along LoC.
— ANI (@ANI) May 8, 2025
Pakistan has resorted to artillery shelling on civilian targets after Indian Army last night attacked five terror camps in the Pakistan occupied Jammu and Kashmir and inside Pakistan using precision guided special… pic.twitter.com/GGjck834Nm
May 08, 07:29
आज 11 बजे होगी ऑल पार्टी मीटिंग
इस ऑपरेशन की ब्रीफिंग देने के लिए केंद्र सरकार ने आज 11 बजे ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है। यह मीटिंग संसद परिसर में होगी।
Govt has called an All Party leaders meeting at 11 am on 8th May, 2025 at Committee Room: G-074, in the Parliament Library Building, Parliament Complex in New Delhi. https://t.co/1hcBepMReC
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) May 7, 2025
May 08, 07:29
उरी के गांवों में बसें तैयार
पाकिस्तान की सेना की तरफ से बार-बार गोलाबारी की जा रही है। इसे लेकर बॉर्डर से सटे गांवों में हाई अलर्ट है। इस बीच उरी के गांवों में 50 से ज्यादा बसों को तैयार रखा गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर लोगों को सुरक्षित जगह ले जाया जा सके।
May 08, 07:25
LoC पर गोलीबारी कर रही PAK सेना
ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाकर पाकिस्तान की सेना LoC पर बार-बार सीजफायर तोड़ रही है। 7 और 8 मई की रात को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर में गोलीबारी की। पाकिस्तानी सेना की इस गोलीबारी का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पाकिस्तान की गोलीबारी में पुंछ में तैनात भारतीय सेना के लांस नायक दिनेश कुमार शहीद हो गए।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap