logo

ट्रेंडिंग:

कहां होता है OYO का सबसे ज्यादा इस्तेमाल, हैरान कर देगी यह रिपोर्ट

OYO की चेन पूरे भारत में मौजूद है। यह चेन देश के अलग-अलग शहरों में काफी सस्ते दरों पर होटल का कमरा मुहैया करवाती है।

OYO rooms

प्रतिकात्मक तस्वीर Source- OYO

पुरी, वाराणसी और हरिद्वार धार्मिक शहर हैं। इन शहरों में हर साल करोड़ों लोग घूमने और धार्मिक अनुष्ठान करने के लिए जाते हैं। इन शहरों को लेकर भारत में सस्ते दरों पर होटल के कमरे देने वाली चेन 'ओयो' ने एक रिपोर्ट जारी की है। ओयो ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस साल (2024) पुरी, वाराणसी और हरिद्वार सबसे अधिक यात्रा किए जाने वाले आध्यात्मिक शहर रहे हैं जबकि हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा बुकिंग दर्ज की गई है।
 

ओयो ने अपनी ‘ट्रैवलपीडिया-2024’ रिपोर्ट में यात्रा के दौरान बुकिंग की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। ट्रैवलपीडिया-2024 में यात्रा के तौर-तरीकों और रुझानों पर विस्तार से चर्चा की गई है। ट्रैवलपीडिया की रिपोर्ट इस पूरे साल में ओयो के होटलों में बुकिंग से संबंधित आंकड़ों पर आधारित है। 

भारत में इस साल धार्मिक पर्यटन पर विशेष जोर

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में इस साल धार्मिक पर्यटन पर विशेष जोर रहा जिसमें पुरी, वाराणसी और हरिद्वार शहरों के लिए सबसे ज्यादा बुकिंग दर्ज की गई। इनके अलावा देवघर, पलानी और गोवर्धन में भी अच्छी-खासी वृद्धि देखने को मिली है। ओयो की रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद, बेंगलुरु, दिल्ली और कोलकाता जैसे शहर बुकिंग के मामले में शीर्ष स्थान पर रहे जबकि उत्तर प्रदेश ने यात्रा के लिए सबसे लोकप्रिय राज्य के रूप में अपना स्थान बनाए रखा। 

इस साल यात्रा गतिविधियों में उछाल

महाराष्ट्र, तेलंगाना और कर्नाटक भी यात्रा के लिहाज से सबसे प्रमुख राज्यों में से एक हैं। वहीं, पटना, राजमुंदरी और हुबली जैसे छोटे शहरों के लिए बुकिंग में सालाना आधार पर 48 प्रतिशत तक की बढोतरी दर्ज की गई है। ओयो ने एक बयान में कहा, 'इस साल छुट्टियों के दौरान यात्रा गतिविधियों में भी उछाल देखा गया। जयपुर पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा जिसके बाद गोवा, पुदुचेरी और मैसूर जैसे सदाबहार पसंदीदा स्थान हैं। हालांकि, मुंबई में बुकिंग में गिरावट देखी गई।'

2024 यात्रा में बदलाव का साल रहा

ओयो के वैश्विक मुख्य सेवा अधिकारी श्रीरंग गोडबोले ने कहा, 'साल 2024 वैश्विक यात्रा परिदृश्य में बदलाव का साल रहा है। हमने देखा है कि यात्री व्यवसाय या छुट्टी के लिए किस तरह लचीलेपन और अनुकूलनशीलता को अपना रहे हैं।'

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap