logo

ट्रेंडिंग:

पुलवामा से शोपियां तक, 7 आतंकियों के घर सेना ने उड़ाए

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े 7 आतंकियों के घर को ध्वस्त कर दिया है। यह अभियान अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां जिलों में चलाया गया।

Pahalgam Attack Latest update

पहलगाम आतंकियों का घर धव्सत, Photo Credit: PTI

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने कड़ी कार्रवाई की है। इस हमले में शामिल आतंकियों के खिलाफ ताबड़तोड़ ऑपरेशन चलाए गए, जिसमें सात आतंकियों के घरों को बम और बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। यह कार्रवाई आतंकी नेटवर्क को तोड़ने के लिए की गई है। सुरक्षा बलों ने अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां जिलों में सात आतंकियों के घरों को निशाना बनाया। यह कार्रवाई 24 से 26 अप्रैल के बीच हुई। 

 

आतंकियों के नाम, जिनके घर हुए धव्स्त

अनंतनाग जिले के बिजबेहरा, गोरी इलाका


24 अप्रैल की रात को सुरक्षा बलों ने आदिल हुसैन उर्फ आदिल गुरी के घर में विस्फोटक रखकर उसे ध्वस्त किया। घर में संदिग्ध विस्फोटक सामग्री मिली थी। वह लश्कर ए तैयबा का आतंकी है जिसने 2018 में अटारी वाघा सीमा के जरिए पाकिस्तान की यात्रा की और वहां आतंकी ट्रेनिगं ली। 2024 में जम्मू-कश्मीर लौटकर आतंकी गतिविधियों में एक्टिव रहा और पहलगाम आतंकी हमले में इसकी मुख्य भूमिका थी। 

 

यह भी पढ़ें: पहलगाम अटैक में हाथ, अब गोलीबारी, LoC पर क्या करने वाला है पाकिस्तान?

 

पुलवामा जिले के अवंतीपोरा, त्राल का मोंघामा इलाका


24 अप्रैल की रात को सेना, CRPF, और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में आसिफ शेख के घर को विस्फोट से उड़ा दिया। जांच में घर से बैटरी, तार, और संदिग्ध उपकरण बरामद हुए। कुछ स्रोतों के अनुसार, इसे बुलडोजर से भी ढहाया गया। लश्कर ए तैयबा का स्थानीय आतंकी आसिफ शेख पहलगाम के बैसरन घाटी से परिचित था। उसने हमले में छिपने के ठिकानों और भागने के रास्तों की जानकारी दी थी। 

 

पुलवामा


 25 अप्रैल की रात को एहसान अहमद शेख की दो मंजिला घर को IED से उड़ा दिया गया था। जून 2023 में लश्कर ए तैयबा का एक्टिव आतंकी है। उसने पहलगाम हमले के लिए रसद और समन्वय में भूमिका निभाई थी। 

 

पुलवामा, काचीपोरा इलाका 


25 अप्रैल को विस्फोट के जरिए हारिस अहमद का घर धव्सत कर दिया गया। 2023 में लश्कर ए तैयबा का सक्रिय आतंकी हारिस ने पहलगाम हमले में सहायता प्रदान की थी। 

 

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर की कमजोर कड़ियां, जहां से घुसपैठ करते हैं आतंकी

 

शोपियां, चोटीपोरा गांव 


25-26 अप्रैल की रात को शाहिद अहमद कट्टे के घर को विस्फोट से ध्वस्त कर मलबे में बदल दिया था। लश्कर ए तैयबा का कमांडर, जो पिछले 3 से 4 सालों से आतंकी गतिविधियों में सक्रिय था। 

 

 

कुलगाम, क्विमोह का थोकेरपोरा कैमोह इलाका 


25 अप्रैल की रात को जाकिर गनी का घर सुरक्षा बलों ने विस्फोट से उड़ा दिया। 2023 में लश्कर ए तैयबा में शामिल हुआ और आतंकी गतिविधियों में एक्टिव रहा है।

 

पुलवामा


25 अप्रैल को अहसान उल हक का घर विस्फोट से ध्वस्त किया गया। जैश-ए-मौहम्मद का आतंकी, जिसने 2018 में पाकिस्तान में ट्रेनिंग लिया और 2023 से एक्टिव था। पहलगाम हमले में इसकी भी सहायक भूमिका थी। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap