पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते काफी तनावपूर्ण हैं। ऐसे में पीएम मोदी ने एयर चीफ मार्शल से मुलाकात की है। वायु सेना प्रमुख ए.पी. सिंह ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके घर पर मुलाकात की। यह मुलाकात भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम हमले को लेकर बढ़े तनाव के बीच हुई, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी।
यह मुलाकात एक दिन बाद हुई, जब शनिवार को पीएम मोदी ने नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी से उनके लोक कल्याण मार्ग स्थित घर पर बात की थी। इससे पहले, पीएम मोदी ने एक उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की थी, जिसमें तीनों सेनाओं (थल सेना, नौसेना, वायु सेना) के प्रमुख, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल शामिल थे।
यह भी पढ़ें: 1984 दंगों की जिम्मेदारी लेने को तैयार, राहुल बोले- हमसे गलतियां हुईं
सेना को दी थी पूरी छूट
पीएम मोदी ने सेनाओं को पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई का तरीका, टारगेट और समय चुनने की पूरी छूट दी है। सरकार ने साफ कहा है कि हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों और इसके पीछे के योजनाकारों को कड़ा दंड मिलेगा।
विपक्षी राजनीतिक दलों ने भी सरकार के किसी भी कदम का पूरा समर्थन करने का वादा किया है। सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCS) की बैठक में हमले के पीछे सीमा पार के संबंधों के सबूत पेश किए गए।
सिंधु जल समझौते को किया था रद्द
सरकार ने पाकिस्तान को सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश देने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं, जिनमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना भी शामिल है। पहलगाम, जम्मू-कश्मीर में एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है, लेकिन 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद अब लोगों का वहां घूमने के लिए जाना काफी कम हो गया है।
यह भी पढ़ें: रामबन: 700 फीट गहरी खाई में गिरा आर्मी ट्रक, 3 सैनिकों की मौत
इस घटना के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि 1960 को खत्म कर दिया। यह दोनों देशों के बीच पानी के बंटवारे को नियंत्रित करती है। इसका निलंबन दोनों देशों के रिश्तों में बड़ा बदलाव ला सकता है।